Delhi Crime News : नर्सिंग केयर टेकर की चाकू से गोदकर हत्या

0
189
Delhi Crime News : नर्सिंग केयर टेकर की चाकू से गोदकर हत्या
Delhi Crime News : नर्सिंग केयर टेकर की चाकू से गोदकर हत्या

पुलिस ने हत्या के आरोप में पांच युवकों को किया गिरफ्तार, पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया अपराध

Delhi Crime News (आज समाज), नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में एक तरफ जहां अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है वहीं पिछले कुछ समय से नर्सिंग केयर टेकर को अपराधियों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है। पिछले दिनों जहां एक महिला र्नसिंग केयर टेकर ने एक युवक के खिलाफ अश्लील वीडियो बनाकर कई माह तक रेप करने का केस दर्ज कराया था वहीं अब हर्ष विहार इलाके में लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने नर्सिंग केयर टेकर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी है।

जिस समय आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया उस समय अजय काम करके घर लौट रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस वारदात को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक पूछताछ में ही आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।

इसलिए की युवक की हत्या

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्हें शराब पीने के लिए पैसे की जरूरत थी। लूटपाट करने के दौरान अजय के विरोध करने पर इन लोगों ने उसकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हर्ष विहार के रामलीला मैदान में एक युवक के लहूलुहान हालत में पड़े होने की जानकारी मिली। पुलिस घायल को अस्पताल लेकर गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिवार वालों ने बताया कि वह नर्सिंग केयर टेकर का काम करते थे। रात में गाजियाबाद से काम करने के बाद घर आ रहे थे। कैमरों के जरिए पुलिस ने संदिग्धों की पहचान कर ली। उसके बाद पुलिस ने दबिश देकर हर्ष उर्फ चॉकलेट, राजीव, ऋतिक, शिवम उर्फ सीएनजी और 17 साल के नाबालिग को पकड़ लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से अपराध में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया है।

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : हमारा सफर संघर्ष और चुनौती की कहानी : केजरीवाल

ये भी पढ़ें : Delhi News : दिल्ली के खिलाफ षड्यंत्र रच रही केंद्र सरकार : आतिशी