गगन बावा, गुरदासपुर :
पंजाब नंबरदार यूनियन जिला गुरदासपुर के सदस्यों और पदाधिकारियों की बैठक जिला प्रधान अजीत सिंह बब्बेहाली की अध्यक्षता में हुई। इसमें जिले के पदाधिकारियों व नंबरदारों ने भाग लिया। इस दौरान नंबरदारी पितापुरखी करने, मानभत्ता तीन हजार रुपए करने, कारपोरेशन, बोर्ड और जिला शिकायत मीटिंग में प्रतिनिधित्व देने, टोल प्लाजा की पर्ची माफ करने और सरकारी बसों में सफर की सुविधा देने जैसी मांगों पर चर्चा की गई। सभी नंबरदारों ने बैठक में अजीत सिंह बब्बेहाली की प्रधानगी पर सहमति और विश्वास जताया। बैठक में ठाकुर रघुनाथ सिंह जिला कोषाध्यक्ष, गुरविंदर सिंह सरसपुर, बलकार सिंह, प्रेम सिंह, रंजीत सिंह, जसपाल कोठे मजीठी, हरविंदर सिंह, हरबंस सिंह, दविंदर कौर, जोगिंदर कौर, फर्जंद मसीह, जय मसीह, उत्तमचंद, अजीत लाल, काबुल सिंह, अमरीक सिंह आदि मौजूद थे।