- अपनी मांगों को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
- 6 माह से मानदेय भत्ता नहीं मिलने से हैं नाराज
Aaj Samaj (आज समाज), Numberdar Association of Mahendragarh, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
महेंद्रगढ़ की नंबरदार एसोसिएशन ने लघु सचिवालय में बैठक कर रोष जताया। अपनी मांगों को लेकर उपायुक्त के नाम का एक ज्ञापन तहसीलदार मदनलाल शर्मा को सौंपा। उन्होंने ज्ञापन में बताया कि नंबरदारों को 6 माह से मानदेय भत्ता नहीं दिया जा रहा।
महेंद्रगढ़ के लघु सचिवालय में मंगलवार को नंबरदार एसोसिएशन की एक बैठक आयोजित की गई।जिसकी अध्यक्षता नंबरदार धर्मपाल पायगा ने की। बैठक में नंबरदार धर्मपाल व नंबरदार राजकुमार जांगड़ा खातोदडा ने बताया जिला महेंद्रगढ़ के नंबरदारों को मानदेय भत्ता अगस्त माह से नहीं दिया गया है। उनका मानदेय भत्ता जल्द से जल्द दिया जाए।
वहीं उन्होंने बैठक में विचार विमर्श करते हुए बताया कि सरकार 75 वर्ष की उम्र वाले नंबरदारों को हटाने पर विचार कर रही है। इस पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा 75 साल की उम्र वाले नंबरदारों हटाया नहीं जाना चाहिए । उनको मानदेय भत्ता दिया जाए, साथ ही उन्होंने कहा कि नंबरदारों को मानदेय भत्ता हर महीने समय पर दिया जाए। नंबरदार के देहांत के बाद पीढ़ी दर पीढ़ी उसके परिवार के सदस्यों को नंबरदार बनाया जाए आदि मांगे।
उन्होंने सरकार व प्रशासन से मांग की, प्राइवेट बसों में उनसे किराया वसूला जाता है। इस समस्या का भी समाधान किया जाए। बैठक के बाद उन्होंने तहसीलदार को उपयुक्त के नाम का ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर काफी संख्या में नंबरदार उपस्थित रहें।
यह भी पढ़ें : Narayan Seva Sansthan Udaipur : नारायण सेवा ने केन्या में 13 सौ से अधिक दिव्यांगों को पहुंचाई सेवा
यह भी पढ़ें : Blood Donation Camp On 27th January : नेकी का घर संस्था द्वारा 27 जनवरी को लगाया जाएगा रक्तदान शिविर