Number of patients of corona virus reached three lakhs, number of new patients reached in one day crossed ten thousand: कोरोना वायरस की मरीजों की संख्या पहुंची तीन लाख, एक दिन में नए मरीजों की संख्या पहुंची दस हजार के पार

0
268

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना ने देश में हाहाकार मचा रखा है। कोरोना से संक्रमितों की ंसख्या दिन ब दिन बढ़ रही है। आंकड़े अब डरावने हो गए हैं। देश में रोज कोरोना से संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। शुक्रवार को जारी हुए आंकड़ों के अनुसार, बीते चौबीस घंटों में कोरोना के 10,956 नए मामले सामने आए हैं। इस वक्त स्वास्थ्य मंत्रालय में मरीजों की संख्या 297535 हो गई। इसमें से 141842 सक्रिय मरीज हैं, जबकि 147195 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। कोरोना से मरनेवालों की संख्या 8498 हो गया है। इस महामारी से देश में महाराष्ट्र फिलहाल सबसे अधिक प्रभावित है। यहां मरीजें की संख्या एक लाख पहुंचने वाली है। अभी राज्य में 97648 मरीज हैं, जिसमें से 47980 सक्रिय हैं और 46078 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि अकेले महाराष्ट्र में अभी तक 3590 लोग कोरोना के कारण मर चुके हैं। जबकि दिल्ली में भी कोरोना वायरस के मामले पिछले कुछ दिनों में तेजी से बढ़े हैं। महाराष्ट्र के बाद दिल्ली ही ऐसा राज्य है जहां के आंकड़े डरा रहे हैं। गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में लगभग 1800 मामले सामने आए। कोरोना मरीजों संख्या बढ़कर 34687 हो गई। राजधानी में सक्रिय मरीजों की संख्या 20871 है, जबकि 12731 लोग ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में एक हजार सेज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों की बात करें तो गुजरात में 22032, कर्नाटक में 6245, मध्य प्रदेश में 10241 मरीज हैं। इसके अलावा राजस्थान में कोविड-19 के अब तक 11838 मरीज मिल चुके हैं। उत्तर प्रदेश में 12088 मरीज मिले हैं, जिसमें से 7292 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 345 लोगों की जान गई है।