नई दिल्ली। चीन के वुहान से से फैला कोरोना वायरस अब भारत में भी मुसीबत का सबब बनता जा रहा है। इससे संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है और अब यह भारत में 84 पहुंच गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि कर दी है। इनमें दिल्ली और कर्नाटक में हुई एक-एक व्यक्ति की मौत के मामले भी शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव पाए गए 84 मरीजों के संपर्क में आए चार हजार लोगों की निगरानी की जा रही है। जबकि कोरोना पॉजिटिव पाए गए सात लोगों को इलाज केबाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है। दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण के सात, उत्तर प्रदेश में 11, कर्नाटक मेंछह मरीज जबकि महाराष्ट्र में 14 और लद्दाख मे तीन मरीज हैं। हालांकि इनकी संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इसके अलावा राजस्थान, तेलंगाना, तमिलनाडु, जम्मू कश्मीर, आंध प्रदेश और पंजाब से एक-एक मामला सामने आया है। केरल में कोरोना वायरस के 19 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से तीन मरीजों को पिछले महीने इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई थी। मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि 84 पुष्ट मामलों में 17 विदेशी नागरिक शामिल हैं। इनमें इटली के 16 पर्यटक और कनाडा का एक नागरिक है। बता दें कि डब्ल्यूएचओ ने कोविड-19 को एक महामारी घोषित किया है। गृह मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव अनिल मलिक ने कहा था कि केवल चार भारत-नेपाल सीमा चौकियां संचालित रहेंगी और भूटान तथा नेपाल के नागरिकों के लिए देश में वीजा मुक्त प्रवेश जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि करतारपुर गलियारे को बंद करने का निर्णय विचाराधीन है।
कोरोना वायरस से कर्नाटक, दिल्ली के बाद महाराष्ट्र में भी एक मरीज की मौत खबर है। सऊदी अरब से हाल ही में लौटे 71 वर्षीय कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज की महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में शनिवार दोपहर मौत हो गई। अस्पताल के अधिकारी ने बताया कि मृतक मधुमेह और उच्च रक्तचाप का मरीज था। हालांकि, अभी कोरोना से मौत की स्पष्ट पुष्टि नहीं हुई है।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.