नई दिल्ली। कारेोना चीन के वुहान से पूरे दुनिया में फैल च ुका है। इस महामारी ने अब तक हजारों जाने ले ली हैं। अब भारत में भी इसके मामले बढ़ते जा रहे हैं। देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 415 पहुंच गई है। कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या पिछले दो दिनों मेंही तेजी से बढ़ी है। दो दिनों के अंदर ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 137 से ज्यादा सामने आई है। जबकि अब तक मरने वालों की भी संख्या सात हो गई है। कोरोना से पीड़ित 24 लोगों को ठीक भी किया जा चुका है। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों पर अपनी नाराजगी जाहिर की जो पूरी तरह से लॉक डाउन का पालन नहीं कर रहे हैं। उन्होंने सोमवार को ट्वीट कर लोगों से लॉकडाउन का गंभीरता से पालन करने को कहा। वहीं राज्य सरकारों से कहा कि वे नियमों और कानूनों का पालन कराना सुनिश्चित करें। उनके ट्वीट के अनुसार ‘लॉकडाउन को अब भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। कृपया करके अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निदेर्शों का गंभीरता से पालन करें।’