Rohtak News: रोहतक में नूंह की शिक्षिका को बहला-फुसलाकर लूटा

0
160
रोहतक में नूंह की शिक्षिका को बहला-फुसलाकर लूटा
रोहतक में नूंह की शिक्षिका को बहला-फुसलाकर लूटा

Rohtak News (आज समाज) रोहतक: रोहतक में नूंह की एक शिक्षिका को सम्मोहित कर उसके सोने के गहने व मोबाइल लूटने का मामला सामने आया है। घटना उस समय हुई जब महिला शिक्षिका अपनी बहन के बेटे के लिए नारियल पानी लेने जा रही थी। इसी दौरान उसे पैदल आ रहे दो युवक मिले, जिन्होंने उससे पूछा कि पानी चाहिए? इसके बाद उन्होंने महिला शिक्षिका को बातों में उलझाकर सम्मोहित कर लिया और उसके गहने व मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए। पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। रोहतक के गांव आसन निवासी सत्यवती ने अर्बन एस्टेट थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि वह शिक्षिका है और नूंह जिले में तैनात है। फिलहाल उसकी बहन शकुंतला के बेटे की तबीयत खराब है। इसलिए वह सेक्टर 3 में अपनी बहन के घर आई हुई थी। शिकायत में सत्यवती ने बताया कि गुरुवार शाम को वह अपनी बहन के लड़के के लिए नारियल पानी लेने के लिए पैदल ही सोनीपत रोड पर जा रही थी। इसी दौरान सामने से दो व्यक्ति पैदल ही आए, जिनकी उम्र करीब 35-40 वर्ष थी। उन्होंने पानी पीने के लिए पूछा तो उनको पास के नल से पानी पीने के बारे में बता दिया। इसी दौरान बातों में ही आरोपियों ने महिला टीचर को सम्मोहित किया। वहीं उसके हाथ से सोने की अंगूठी, कानों की बाली व मोबाइल छीन लिए। इसके बाद आरोपी चले गए। वहीं महिला बेसुध हो गई, वहीं जब होश आया तो उसने राहगीर की मदद से पुलिस को फोन किया। वहीं शिकायत पुलिस को दी। अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। महिला टीचर ने बताया कि उनका मोबाइल वारदात स्थल से करीब 200 मीटर दूर मिला है।