Nuh Violence Updation: नूंह व पानीपत में फिर हमले, आज जुमे की नमाज, पुलिस अलर्ट

0
357
Nuh Violence Updation
नूंह व पानीपत में फिर हमले, आज जुमे की नमाज के चलते पुलिस अलर्ट

Aaj Samaj (आज समाज), Nuh Violence Updation, चंडीगढ़: हरियाणा के नूंह में धार्मिक यात्रा के दौरान भड़की हिंसा की आग अभी पूरी तरह शांत नहीं हुई है। दो दिन शांति के बाद इलाके में फिर एक धार्मिक स्थल को आग लगाने का मामला सामने आया है। नूंह एसपी वरुण सिंगला ने बताया कि विजय चौक और थाने के पास स्थित धार्मिक स्थल में कुछ नुकसान हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया। कल देर रात पानीपत की धमीजा कॉलोनी में भी कुछ लोगों ने कारों में तोड़फोड़ की और धार्मिक नारे लगाए।

  • गुरुग्राम व नूंह में घर पर नमाज अदा करने का निर्णय

नमाज को देखते हुए धार्मिक स्थलों के बाहर विशेष बल तैनात

नूंह हिंसा के बाद आज पहला शुक्रवार है और शहर की मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा की जाएगी। ऐसे में पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। लगातार गश्त करके असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने सभी डीसीपी, एसीपी, थाना व चौकी प्रभारियों को धार्मिक स्थलों के बाहर विशेष ड्यूटी लगाकर नजर रखने के निर्देश दिए हैं।

जमीयत उलमा के अध्यक्ष मुफ्ती सलीम कासमी ने गुरुग्राम में जुमे की नमाज घर से अदा करने का ऐलान किया है। वीडियो संदेश से उन्होंने लोगों से सार्वजनिक स्थानों पर नमाज के लिए इकट्ठा होने से परहेज करने को कहा। नूंह में भी उलमाओं ने आश्वासन दिया है कि सार्वजनिक स्थल पर नमाज नहीं अदा की जाएगी।

हिंसा में संलिप्त अब तक 176 आरोपी गिरफ्तार, 93 एफआईआर

प्रदेश पुलिस ने हिंसा में संलिप्त अब तक 176 आरोपी गिरफ्तार को गिरफ्तार किया है। वहीं 93 एफआईआर दर्ज की गई हैं। हरियाणा के अपर मुख्य सचिव (गृह) टीवीएसएन प्रसाद ने यह जानकारी दी है। 93 एफआईआर में नूंह में 46, गुरुग्राम में 23, फरीदाबाद में तीन, रेवाड़ी में तीन और पलवल में 18 हैं। हिंसा से जुड़े छह अलग-अलग मामलों में गुरुवार को 23 लोगों को अदालत में पेश किया गया और रिमांड पर लिया गया।

आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

हिंसा को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। हिंसा के खिलाफ आयोजित किए जा रहे विरोध मार्च और प्रदर्शनों के बीच कोर्ट ने बुधवार को उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया था। न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और एसवीएन भट्टी की शीर्ष अदालत की पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी।

यह भी पढ़ें : 

Connect With Us: Twitter Facebook