Nuh Violence Updates: नूंह हिंसा में मृतक संख्या 6 पहुंची, 116 आरोपी गिरफ्तार

0
245
Nuh Violence Updates
झड़प के बाद नूंह में सड़क पर पड़े क्षतिग्रस्त वाहन।

Aaj Samaj (आज समाज), Nuh Violence Updates, चंडीगढ़: हरियाणा के नूंह (मेवात) में हुई हिंसा में मरने वाले लोगों की संख्या छह हो गई है। वहीं पुलिस अब तक हिंसा में संलिप्त 116 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने हर साल की तरह सोमवार को ब्रजमंडल यात्रा निकाली थी और इस दौरान दो समुदायों के बीच हिंसा भड़की थी। हिंसा में मारे गए छह लोगों में 2 होमगार्ड, नूंह के भादस गांव का शक्ति, पानीपत का अभिषेक, गुरुग्राम के इमाम और एक अज्ञात शामिल है।

  • विरोध में विहिप और बजरंग दल दिल्ली-एनसीआर में करेंगे रैलियां 
  • गुरुग्राम के सोहना, मानेसर सहित कई इलाकों में इंटरनेट आज भी बंद

गुरुग्राम व पलवल व रेवाड़ी में भी आगजनी

हिंसा के विरोध में बजरंग दल और विहिप ने दिल्ली-एनसीआर में रैलियां आयोजित करने का ऐलान किया है, जिस कारण पहले से व्याप्त तनाव का माहौल और ख़राब हो गया है। नूंह जिले के अलावा आसपास के जिलों, गुरुग्राम व पलवल में  आज भी तनाव है, जिसके चलते नूंह में कर्फ्यू जारी है। डीसी ने तनाव के मद्देनजर धारा 144 लागू की है। इंटरनेट सेवा भी बंद है। रैलियों को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। नूंह समेत अन्य संवेदनशील इलाकों में पैरामिलिट्री की 13 कंपनियां तैनात की गई हैं। सुरक्षाबलों ने आज सुबह कई जगह फ्लैगमार्च भी किया।

रेवाड़ी के धवाना में झोपड़ियां जलाईं, नोएडा में विरोध मार्च

हिंसा की आशंका के चलते गुरुग्राम के सोहना, मानेसर और पटौदी इलाके में भी इंटरनेट सेवा आज भी बंद रखी गई है। गुरुग्राम और पलवल में मंगलवार देर रात तक कई जगह आगजनी हुई। रेवाड़ी जिले के धवाना में भी एक समुदाय की झोपड़ियां जला दी गईं। कुछ उपद्रवियों ने बावल कस्बे में तोड़फोड़ और मारपीट की। दिल्ली और राजस्थान के भरतपुर में भी अलर्ट जारी है। भरतपुर की 4 तहसीलों में इंटरनेट बंद किया गया  है। विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने आज सेक्टर- 21ए नोएडा स्टेडियम से विरोध मार्च निकाला।

अरावली पहाड़ी के कासन गांव तक पहुंची हिंसा की आग

हिंसा की आग गुरुग्राम में अरावली पहाड़ी की गोद में बसे गांव कासन तक पहुंच चुकी है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, उपद्रवियों ने आज यहां मीट की चार दुकानों में तोड़फोड़ की और एक बाइक को नुकसान पहुंचाया। पुलिस के पहुंचते ही उपद्रवी मौके से फरार हो गए।

यह भी पढ़ें : 

Connect With Us: Twitter Facebook