Nuh Violence Update: हरियाणा के नूंह में कर्फ्यू जारी, बख्शे नहीं जाएंगे आरोपी : सीएम

0
233
Nuh Violence Update
मुख्यमंत्री मनोहर लाल।

Aaj Samaj (आज समाज), Nuh Violence Update, चंडीगढ़: हरियाणा के नूंह (मेवात) जिले में आज भी कर्फ्यू जारी है। इंटरनेट सेवा भी बंद है। डीसी प्रशांत पंवार ने हालात को देखते हुए धारा 144 लागू की है। अधिकारियों के अनुसार किसी तरह के अफवाह को फैलने से रोकने के लिए इंटरनेट सेवा बंद रखी गई है। नूंह में बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा को दर कर दिया गया है। यह परीक्षाएं 1 और 2 अगस्त को होनी थीं। हिंसा में दो पुलिसकर्मियों सहित पांच लोग मारे गए हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि आरोपी किसी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे।

  • हिंसा में दो पुलिसकर्मियों सहित पांच लोगों की मौत
  • मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद दी जाएगी : सीएम

गुरुग्राम में आज खुले रहेंगे स्कूल-कॉलेज

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की सोमवार को निकाली गई ब्रज मंडल यात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच भड़की हिंसा के कारण अब भी तनाव है। पांच मौतों के अलावा 50 से ज्यादा पुलिस अधिकारी, कर्मचारी और अन्य घायल हैं। हालांकि आज से गुरुग्राम में स्कूल और कॉलेज खुले रहेंगे। नूंह हिंसा की आंच गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल आदि जिलों तक पहुंची थी। गुरुरग्राम प्रशासन ने ट्वीट कर कहा है कि जिले में स्थिति काबू में है। गुरूग्राम के बादशाहपुर में आरएएफ ने शांति के लिए फ्लैग मार्च निकाला है।

हिंसा सोची समझी साजिश : मनोहर लाल

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को अपने आवास पर एक समीक्षा बैठक रखी, जिसमें उन्होंने कहा कि हिंसा में संलिप्त आरोपियों को किसी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा। नूंह से बाहर के लोग जो इस घटना में शामिल थे उनकी पहचान की जा रही है। उन्होंने पूरी घटना को सोची समझी साजिश करार दिया है। सीएम ने  कहा, हम मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता प्रदान करेंगे। बैठक में प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज और मुख्य सचिव संजीव कौशल के साथ-साथ पुलिस महानिदेशक पीके अग्रवाल समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

हर साल निकाली जाती है ब्रज मंडल यात्रा : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने बैठक के बाद कहा कि ब्रज मंडल यात्रा एक सामाजिक यात्रा है जो कि हर साल निकाली जाती है। इसपर कुछ लोगों ने आक्रमण किया, यहां तक कि उपद्रवियों ने पुलिस को भी निशाना बनाया। सीएम ने कहा कि एक साजिश के तहत यात्रा को भंग किया गया, गाड़ियों को आग लगाई गई। उन्होंने कहा, नूंह सहित सभी जगहों पर स्थिति अब सामान्य है। कुल 70 लोगों को हिरासत में लिया गया है। नूंह जिले और आसपास के इलाकों में भारी पुलिस तैनात की गई है। नूंह में कर्फ्यू भी लगाया गया है और कुछ जगहों पर धारा 144 भी लगाई गई है। मुख्यमंत्री ने बताया कि करीब 44  एफआईआर दर्ज की गई हैं।

हीरो बाइक के शोरूम से 200 बाइक लूटीं, कर्मचारियों को पीटा।

उपद्रवियों ने सोमवार को हिंसा के दौरान रोड पर तीन किलोमीटर में जो भी वाहन दिखा, उसमें ही आग लगा दी। 500 से अधिक लोगों ने बस से टक्कर मार साइबर थाने की दीवार तोड़ी और अंदर घुस गए। डायल 112 की गाड़ियां जला दीं। अंदर तोड़फोड़ की। आग लगाने का प्रयास किया। कुछ दुकानों में लूटपाट के बाद आग लगा दी। हीरो बाइक के शोरूम से 200 बाइक लूटीं। शोरूम में तोड़फोड़ की। कर्मचारियों को पीटा।

पलवल में भी आगजनी व पथराव

नूंह में हुई हिंसक घटना से नाराज हिंदू संगठनों ने पलवल में भी कई जगह आगजनी और पथराव किया है। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस ने हालात पर काबू पाकर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। पूरा पलवल शहर पुलिस छावनी बन गया है।

हरियाणा से लगते राजस्थान व यूपी के इलाकों में भी अलर्ट

हरियाणा की हिंसा का असर पड़ोसी राज्यों पर भी पड़ा है। राजस्थान के भरतपुर में अलर्ट के साथ ही यहां 4 इलाकों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। वहीं यूपी से हरियाणा को जोड़ने वाली मथुरा की सीमाएं सील कर दी गई हैं। मेरठ, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर समेत हरियाणा से जुड़े यूपी के जिलों में भी अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें : 

Connect With Us: Twitter Facebook