Nuh Violence: नूंह में हिंसा के बाद पूरे हरियाणा में हाई अलर्ट, पथराव और फायरिंग में दो होमगार्ड की मौत, 10 पुलिसकर्मी घायल

0
343
Nuh Violence
नूंह में हिंसा के बाद पूरे हरियाणा में हाई अलर्ट

Aaj Samaj (आज समाज), Nuh Violence, चंडीगढ़: हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की ब्रजमंडल (भगवा) यात्रा के दौरान कल हुई हिंसा के बाद अब भी नूंह के अलावा गुरुग्राम व आसपास के जिलों में तनाव का माहौल है। एहतियातन प्रशासन ने पूरे हरियाणा में हाई अलर्ट जारी किया है। सोमवार को जब विहिप और मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की तरफ से ब्रजमंडल यात्रा निकाली जा रही थी उस दौरान 2 गुटों में टकराव के बाद पथराव और फायरिंग हो गई जिसमें दो होमगार्ड की मौत हो गई है जबकि 10 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।

फिरोजपुर झिरका की तरफ रवाना हुई थी यात्रा

ब्रजमंडल यात्रा नूंह के नल्हड़ शिव मंदिर से फिरोजपुर झिरका की तरफ रवाना हुई थी। जैसे ही यात्रा तिरंगा पार्क के पास पहुंची, वहां एक समूह के लोग पहले से जमा थे। आमने-सामने आते ही दोनों पक्षों में तकरार हो गई और देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया। स्थिति को कंट्रोल करने के लिए जिला प्रशासन ने साथ लगते पलवल, फरीदाबाद और रेवाड़ी जिलों से पुलिस की 10 कंपनियां बुलाई। साथ ही पूरे जिले में धारा 144 लागू करते हुए 2 अगस्त तक के लिए इंटरनेट भी बंद कर दिया है। जिले की सीमाएं सील कर दी हैं।

नूंह में कर्फ्यू, गुरुग्राम, पलवल और फरीदाबाद में धारा 144

उपद्रवियों ने नूंह में 3 दर्जन से ज्यादा गाड़ियों को आग लगा दी व पुलिस पर भी पथराव किया गया। स्कूल बस में भी तोड़फोड़ की। हंगामा देख पुलिसकर्मियों को जान बचाकर भागना पड़ा। उपद्रवियों ने  साइबर थाने पर भी हमला किया। बाहर खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए नूंह में कर्फ्यू जबकि गुरुग्राम, पलवल और फरीदाबाद में धारा 144 लागू की गई है। नूंह और फरीदाबाद में इंटरनेट सेवा भी अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। इसके अलावा पलवल, फरीदाबाद इसके अलावा बहादुरगढ़ में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने सेक्टर 9 मोड़ पर जाम लगाने का प्रयास किया।

शांति व्यवस्था बनाए रखें लोग : मुख्यमंत्री मनोहर लाल

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लोगों से शांति की अपील की है। उन्होंने कहा कि संवाद के जरिए सभी विषयों का हल निकाला जा सकता है। प्रदेश के सभी नागरिक हरियाणा-एक हरियाणवी एक के सिद्धांत पर चलते हुए समाज और प्रदेश के हित में सहयोग दें। नूंह में जिस तरह की स्थिति उत्पन्न हुई, उसमें हर नागरिक की जिम्मेदारी समाज और प्रदेश के प्रति और भी बढ़ जाती है। केंद्र सरकार से आग्र्रह के बाद सुरक्षा बलों की 3 कंपनियों को शांति बहाली के लिए एयरड्रॉप किया गया। सीएम मनोहर लाल के ओएसडी जवाहर यादव ने कहा कि लोगों से घरों में रहने की अपील की है।

यह भी पढ़ें : 

Connect With Us: Twitter Facebook