Nuh Violence Encounter: मुठभेड़ में नूंह हिंसा के दो आरोपी मुनफेद व सैकुल अरेस्ट

0
385
Nuh Violence Encounter
अस्पताल में भर्ती पकड़ा गया एक आरोपी

Aaj Samaj (आज समाज), Nuh Violence Encounter, चंडीगढ़: क्राइम ब्रांच की टीम ने नूंह हिंसा के दो आरोपियों को आज मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। नूंह थाना क्षेत्र के ग्वारका निवासी मुनफेद और सैकुल मामला दर्ज होने के बाद गांव से फरार हो गए थे और ये सिलखो गांव की पहाड़ी में छिपे थे। मुठभेड़ के दौरान एक अन्य  उपद्रवी को पैर में गोली लगी है। हरियाणा के नूंह जिले में 31 जुलाई को ब्रजमंडल धाम जलाभिषेक यात्रा के दौरान हिंसक झड़प हुई थी। उसके बाद से प्रशासन लगातार उपद्रवियों पर कार्रवाई कर रहा है। हिंसा में छह लोग मारे गए हैं।

  • हिरासत में लिए आठ संदिग्ध अरेस्ट
  • शिव भक्तों पर गोली व पत्थर चलाए
  • अरावली की पहाड़ियों से 9 पकड़े

एनकाउंटर करीब एक घंटे तक चला

पकड़े गए दो आरोपियों ने मुठभेड़ में पहले सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि 2 दंगाई राजस्थान के रास्ते तावड़ू से नूंह आ रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने उन्हें तावड़ू के पहाड़ी में रोकने की कोशिश की। आरोपियों ने क्राइम ब्रांच तावडू के प्रभारी संदीप मोर की टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जब संदीप मोर ने बचाव में गोली चलाई तो वह एक आरोपी के पैर में जा लगी।  मुनफेद और सैकुल के पास से अवैध कट्‌टा, कारतूस और बाइक बरामद की गई है।

मंगलवार को हिरासत में लिए संदिग्धों में आठ अरेस्ट

पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि दोनों तरफ से 4 से 5 राउंड फायर हुए। एनकाउंटर करीब एक घंटे तक चला। बीते कल सुबह पहले एसटीएफ ने ड्रोन की मदद से पहाड़ी से नौ लोगों को हिरासत में लिया। सभी नल्हड़ और मेवली गांव के रहने वाले हैं। पूछताछ कर साक्ष्य मिलने के बाद इनकी गिरफ्तारी की जाएगी। मंगलवार को हिरासत में लिए गए संदिग्धों में आठ को अरेस्ट कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि सर्च ऑपरेशन के बाद से आसपास के गांवों के काफी लोग कई दिन से अरावली की पहाड़ियों में छिपे हैं। इनमें कुछ ऐसे लोग शामिल हैं, जो खुद को बेकसूर बताते हैं। अभी तक हिंसा में शामिल 189 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

बदमाशों की शरणस्थली बन रही अरावली पहाड़ी

गांव से सटी अरावली पहाड़ी बदमाशों की शरणस्थली बन रही है। नल्हड़ तथा समीपवर्ती गांव के 400 लोगों से अधिक मुस्लिम युवकों ने नल्हड़ मंदिर में फंसे शिव भक्तों पर गोली और पत्थर चलाए थे। नल्हड़ के पास पहाड़ी का हिस्सा नूंह की ओर इतना अधिक ऊंचा नहीं हैं। वहां कई चोर रास्ते भी बने हुए हैं। ऐसे में एसटीएफ तथा क्राइम ब्रांच को परेशानी आ रही है। पहले ड्रोन से सटीक ठिकाने खोजे गए और फिर पहाड़ी पर चढ़कर संदिग्धों को दबोच लिया।

समुदाय के पथराव के बाद भड़की थी हिंसा

उल्लेखनीय है कि नूंह के नल्हड़ शिव मंदिर से 31 जुलाई दिन सोमवार को निकाली गई ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा पर विशेष समुदाय के पथराव के बाद हिंसा भड़क गई थी। इस कारण यात्रा स्थगित हो गई थी। हिंसा के दौरान दो होमगार्ड, बजरंग दल के दो कार्यकतार्ओं समेत छह लोगों की मौत हो गई थी। अब तक नूंह में माहौल पूरी तरह शांत नहीं हो पाया है।

यह भी पढ़ें :  

Connect With Us: Twitter Facebook

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.