Nuh Update Report: चार आरोपियों ने कबूला, नासिर व जुनैद की हत्या का बदला लेने के लिए रची थी सारी साजिश

0
268
Nuh Update Report
यह वही गाड़ी है जिसमें नासिर व जुनैद के शवों के कंकाल मिले थे।

Aaj Samaj (आज समाज), Nuh Update Report, चंडीगढ़: हरियाणा के नूंह में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान भड़की हिंसा के चार आरोपियों ने पुलिस रिमांड के दौरान मान लिया है कि उन्होंने ही गोरक्षकों से नासिर और जुनैद की हत्या का बदला लेने के मकसद से धार्मिक यात्रा पर हमले का षडयंत्र रचा था। उन्होंने गोरक्षकों से बदला लेने की ठान रखी थी। आरोपी राजस्थान के रहने वाले हैं। इस तरह हिंसा का राजस्थान से कनेक्शन पुख्ता होता जा रहा है।

  • राजस्थान के रहने वाले हैं चारों आरोपी 
  • 10 दिन पहले से व्हाट्सऐप ग्रुप बनाए

चार दिन पहले आरोपियों को लिया था रिमांड पर

भरतपुर के पहाड़ी थाना क्षेत्र के सावलेर गांव निवासी सलीम, साबिर, अशफाक और गांव घीसेड़ा के अल्ताफ को पुलिस ने चार दिन पहले हिंसा फैलाने के आरोप में गिरफ्तार कर रिमांड लिया था। सलीम साइबर ठगी व अल्ताफ गोतस्करी के मामले में पहले से आरोपी था। बता दें कि राजस्थान में भरतपुर जिले के घाटमिका निवासी नासिर तथा जुनैद की हरियाणा में बोलेरो कार में जलाकर हत्या कर दी गई थी।

ग्रुप के 50 युवक नासिर व जुनैद की हत्या से थे नाराज

क्राइम ब्रांच की टीम ने चारों से अलग-अलग पूछताछ की तो सभी ने कबूला कि नासिर तथा जुनैद उनके ग्रुप के सदस्य थे। आरोपियों ने कहा कि दोनों की जला कर मार दिया गया लेकिन नूंह पुलिस ने सख्त एक्शन नहीं लिया था। उनका आरोप है कि अक्सर गोरक्षकों का पक्ष लिया जाता था। इस बात से वे व उनके ग्रुप के 50 युवक नाराज थे। इसी कारण धार्मिक यात्रा में हमला करने के लिए सभी यहां एक साथ आए थे।

पहले से चारों आरोपियों के संपर्क में थे खेड़ला के युवक

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि जैसे ही जानकारी मिली की धार्मिक यात्रा में मोनू मानेसर तथा कई गो रक्षा दल के सदस्य आएंगे उसी के बाद पहले से जोड़े गए 50 लोगों के साथ मिलकर हमला करने की तैयारी की और हमला किया। खेड़ला में रहने वाले युवक पहले से चारों आरोपियों के संपर्क में थे। हिंसा के 10 दिन पहले से अलग-अलग व्हाट्सऐप ग्रुप बनाए थे और सदस्यों से दोनों (जुनैद व नासिर) की हत्या का बदला लेने के लिए कहा था। गो रक्षकों और मेवात के विभिन्न समूहों के बीच इंटरनेट मीडिया पर एक दूसरे को देख लेने की धमकी भी लगातार दी जा रही थी।

आरोपियों को पकड़ने के लिए राजस्थान पुलिस से संपर्क किया

नूंह पुलिस के प्रवक्ता का कहना है कि हरियाणा पुलिस ने राजस्थान पुलिस से संपर्क कर अन्य  फरार आरोपियों को पकड़ने में सहयोग मांगा है। उनका कहना है कि राजस्थान पुलिस हमारी मदद कर रही है। प्रवक्ता ने कहा, हमने अब तक कई आरोपिमो को पकड़ा है। राजस्थान पुलिस की साइबर सेल भी आगजनी से पहले अपने अधिकार क्षेत्र में साझा किए गए वीडियो की पहचान और जांच कर रही है।

मथुरा जिले के कोसी निवासी युवकों के नाम भी सामने आए

नूंह हिंसा में उत्तर प्रदेश के मथुरा जिला के कोसी निवासी युवकों के भी नाम सामने आए हैं। इसको लेकर नूंह पुलिस ने मथुरा पुलिस से जांच में सहयोग मांगा है। यूपी पुलिस के अफसरों से भी संपर्क किया गया है क्योंकि कई संदिग्ध मथुरा के पास कोसी गांव में छिपे हैं।

यह भी पढ़ें :  

Connect With Us: Twitter Facebook