Nuh Update: नूंह में होटल-कम रेस्त्रां पर चला बुलडोजर, महापंचायत में चक्का जाम की धमकी

0
390
Nuh Update
नूंह में होटल-कम रेस्त्रां पर चला बुलडोजर, महापंचायत में चक्का जाम की धमकी

Aaj Samaj (आज समाज), Nuh Update, चंडीगढ़: हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को ब्रजमंडल यात्रा के दौरान भड़की हिंसा के बाद अब भी तनाव बरकरार है। दूसरी तरफ रविवार को भी अवैध कब्जों पर जिला प्रशासन की कार्रवाई जारी रही। वहीं तनाव के मद्देनजर प्रशासन ने नूंह जिले में वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली मोबाइल इंटरनेट सेवाओं, बल्क एसएमएस और सभी डोंगल सेवाओं आदि का निलंबन आठ अगस्त तक बढ़ा दिया है। इसी के साथ नूंह इलाके में रविवार को भी कर्फ्यू जारी रहा। इसमें नौ से 12 बजे तक तीन घंटे की ढील दी गई ताकि लोग जरूरत की चीजें खरीद सकें।

  • हिंसा में मारे गए लोगों के हत्यारों को न पकड़ने पर महापंचायत में आक्रोश

गुरुग्राम के तिगरा गांव में सर्व समाज ने की महापंचायत 

प्रशासन ने बुलडोजर जारी रखते हुए नूंह में एक होटल कम रेस्तरां को ध्वस्त कर दिया। अधिकारियों का कहना है कि यह अवैध रूप से बनाया गया था और हाल ही में हुई हिंसा के दौरान गुंडों ने यहां से पथराव किया था। उधर हिंसा में मारे गए छह लोगों के हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग को लेकर गुरुग्राम के तिगरा गांव के सामुदायिक केंद्र में कल सर्व समाज ने महापंचायत की जिसके बाद माहौल गरमाने गया।

लगे जय श्रीराम के नारे भी

बैठक में हत्यारों को अब तक न पकड़ने पर आक्रोश व्यक्त किया गया। इसके बाद वहां पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई। गांव में पुलिस ने दुकानें बंद करवाई और महापंचायत में आने वाले लोगों के गले से भगवा पट्टे उतरवाए। पुलिस को चेतावनी दी गई कि जल्द से जल्द हत्यारों को पकड़ा जाए। साथ ही सेक्टर 57 स्थित धार्मिक स्थल पर हुए विवाद में बेगुनाहों के नाम वापस न होने पर हरियाणा में चक्का जाम करने की भी धमकी दी गई है। महापंचायत में जय श्रीराम के नारे भी लगे।

कांग्रेस एमएलए मामन खान की सुरक्षा वापस

हिंसा में नाम आने के बाद हरियाणा सरकार ने फिरोजपुर झिरका सीट से कांग्रेस विधायक मामन खान की सुरक्षा वापस ले ली है। मामन ने विधानसभा में कानून-व्यवस्था पर बोलते हुए कहा था कि मोनू मानेसर अगर मेवात में आया तो उसे प्याज की तरह फोड़ देंगे। इसी के साथ ेकई संगठनों ने मामन पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है। हिंसा के बाद से ही मामन पर सवाल उठ रहे हैं। मामन खान ने सुरक्षा हटाने पर अपनी जान को खतरा बताया है। उन्होंने डीजीपी, सीआईडी चीफ और गुरुग्राम पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर कहा है कि उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं, इसलिए उनकी सुरक्षा बहाल की जाए।

यह भी पढ़ें :  

Connect With Us: Twitter Facebook