Aaj Samaj (आज समाज), Nuh Riots, चंडीगढ़: हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को ब्रजमंडल यात्रा के दौरान भड़की हिंसा में संलिप्त आरोपी अलीजान ने हिंसा के प्रीप्लान की बात कबूल कर ली है। फिरोजपुर नमक गांव निवासी इस आरोपी ने पुलिस पूछताछ में कहा है कि एक दिन पहले 30 जुलाई की रात को ही अपने गांव तथा रिश्तेदारों के साथ मिल ब्रजमंडल यात्रा पर हमला करने के लिए तैयारी कर ली गई थी।
तीन युवकों के नाम कबूले
अलीजान ने वसीम सहित तीन युवकों के नाम कबूले हैं। इनमें से दो को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। अलीजान ने कहा है कि गैर लाइसेंसी बंदूक के लिए गोली एकत्र की थी और एक दर्जन से ज्यादा भरुवा कारतूस भी जुटा लिए थे। अलीजान ने हिंसा से पहले और बाद में भड़काऊ पोस्ट और वीडियो सोशल पर वायरल किए थे।
एसपी की चेतावनी के बाद पुलिसकर्मियों जोश
नूंह पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणियां ने एक मीटिंग की थी और उसमें उन्होंने इलाके के लोगों को चेताते हुए कहा था, ‘कान पकड़ कर ले आओ और पुलिस के सामने पेश कर दो नहीं, तो हमें पकड़ना आता है। कहीं भी छिप जाएं। हम खोज निकालेंगे।’ उनकी इस हिदायत के बाद पुलिस टीमों में भी जोश आ गया है।
हाल ही में मुठभेड़ में आमिर को गिरफ्तार किया था
क्राइम ब्रांच नूंह प्रभारी इंस्पेक्टर अमित श्योकंद ने सोमवार रात करीब साढ़े दस बजे हिंसा में शामिल आरोपी आमिर को गिरफ्तार किया था। वह तावड़ू क्षेत्र के गांव सीलखों से सटी अरावली की पहाड़ी के तलहटी में बनी एक जर्जर इमारत में छिपा था। क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी कर आमिर को बाहर आने की चेतावनी दी तो वह कट्टे से गोली चलाते हुए बाहर आया। फिर बाइक में सवार होकर भागने लगा। इसी बीच पुलिस की ओर से चलाई गई एक गोली उसके दाहिने पैर में जा लगी और वह गिर पड़ा। पुलिसकर्मियों ने उसे हिरासत में लेकर नल्हड़ स्थित मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है।
कट्टा, पांच कारतूस तथा बाइक बरामद
पुलिस टीम ने आमिर के पास से कट्टा, पांच कारतूस तथा बाइक बरामद की। आमिर गांव ढिढ़ारा का रहने वाला है। आरोप हैं कि धार्मिक यात्रा के दौरान हुई हिंसा के बीच उसने अपने साथ कुछ युवकों के साथ मिलकर एक पुलिसकर्मी पर हमला कर राइफल लूट ली थी।
यह भी पढ़ें :
- Himachal Uttarakhand Weather: शिमला व अन्य इलाकों में फिर बारिश का कहर, उत्तराखंड में भी 24 घंटे से बारिश
- Chandrayaan-3 Updates: मून मिशन चंद्रयान-3 की सफलता के लिए देश-विदेश में हवन-पूजन और नमाज
- PM Modi In 15th BRICS Summit: जल्द 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनेगा भारत, हम विश्व का ग्रोथ इंजन बनेंगे
Connect With Us: Twitter Facebook