Nuh Report Update: हरियाणा के नूंह में अवैध कब्जों पर बुलडोजर कार्रवाई जारी, इंटरनेट 8 अगस्त तक बंद

0
249
Nuh Report Update
हरियाणा के नूंह में अवैध कब्जों पर बुलडोजर कार्रवाई जारी, इंटरनेट 8 अगस्त तक बंद

Aaj Samaj (आज समाज), Nuh Report Update, चंडीगढ़: हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को भड़की हिंसा के बाद अब भी तनाव बरकरार है। इलाके में कर्फ्यू लागू है। इसी के साथ प्रशासन की अवैध कब्जों पर कार्रवाई जारी है। इस बीच अफवाहों को रोकने के मकसद से सरकार ने नूंह में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं, बल्क एसएमएस व सभी डोंगल सेवाओं आदि की निलंबन अवधि आठ अगस्त तक बढ़ा दी है।

  • चक्का जाम करने की भी धमकी

नूंह में 3  घंटे के लिए कर्फ्यू हटाया, गुरुग्राम में महापंचायत

जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर आज 9 से दोपहर 12 बजे तक तीन घंटे के लिए जनता की आवाजाही के लिए नूंह में कर्फ्यू हटाया गया। इस दौरान लोग सब्जियां और दवाइयां वगैरह खरीदने के लिए अपने घरों से बाहर निकले। उधर, गुरुग्राम में तिगरा गांव के सामुदायिक केंद्र में सर्व समाज की पंचायत शुरू हो गई है। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। आसपास के रास्तों पर डायवर्जन किया गया है। महापंचायत में जय श्रीराम के नारे लगे हैं। सेक्टर 57 स्थित धार्मिक स्थल पर हुए विवाद में बेगुनाहों के नाम वापस न होने पर हरियाणा में चक्का जाम करने की भी धमकी दी गई है।

हिंसा प्रभावित इलाकों के दौरे पर सीपीआई का प्रतिनिधिमंडल

सीपीआई का चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आज हरियाणा के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करेगा। एक नेता ने कहा, हमने पहले ही अधिकारियों को सूचित कर दिया है और हम सभी वर्गों से मिलने की कोशिश करेंगे। हम लोगों के साथ हैं। सांप्रदायिकता किसी भी मुद्दे का समाधान नहीं है। लोगों को विभाजित करने के लिए दोनों तरफ विभाजनकारी ताकतें हैं। इसलिए, हम स्थिति को समझने के लिए वहां हैं।

यह भी पढ़ें :  

Connect With Us: Twitter Facebook

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.