सुरेन्द्र दुआ, नूंह:
Nuh Pollution News: जिला प्रशासन के निर्देश पर जिला को कचरा मुक्त करने के मिले निर्देश के बाद तावडू, पुन्हाना, फिरोजपुर झिरका व नगर परिषद नूंह में शुरू किए गए सफाई अभियान की पहल का कोई सार्थक परिणाम सामने देखने को नहीं मिल पा रहे हैं।
Read Also : Demonstrated Anganwadi Workers in Jind आंगनवाड़ी वर्कर्स ने प्रदर्शन कर फूंका सरकार का पुतला
पानी की तरह बहाया पैसा Nuh Pollution News
अभियान की कामयाबी को लेकर पानी की तरह पैसा बहाया गया है लेकिन अभी भी कूडे को निर्धारित जगह पर डालने की बजाये मनचाही जगह पर डालकर इसमें आग लगाई जा रही है। जिला उपायुक्त ने इस दिशा में प्रतिबंध के निर्देश के बावजूद नियमों का सरेआम मखौल उडाया जा रहा है। इससे प्रदुषण को भी बल मिल रहा है।
Read Also: Sirsa Crime News Smuggler Absconding पुलिस को देख तस्कर फरार, एक काबू
कर्मी ही कूड़े आग लगा तोड़ रहे नियम Nuh Pollution News
हैरत की बात देखने को यह मिल रही है कि नगर पालिका के सफाई कर्मी ही कूढे में आग लगाकर नियमों का सरेआम नियमों की धज्जियां उडा रहे हैं।
सफाई अभियान का नहीं मिला सार्थक परिणाम Nuh Pollution News
राजू, सलीम, इमरान, रमजान, संजय आदि ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर जिला को कचरा मुक्त करने के मिले निर्देश के बाद तावडू, पुन्हाना, फिरोजपुर झिरका व नगर परिषद नूंह में शुरू किए गए सफाई अभियान की पहल का कोई सार्थक परिणाम सामने देखने को नहीं मिल पा रहे हैं तथा सरकारी कार्यालयों, बाजारों, स्कूलों आदि में कूढे के ढेर को आग लगाकर वायु को दूषित किया जा रह है। जबकि जिला प्रशासन ने ऐसे कार्य करने पर सख्त कार्रवाई की बात कही है।
इस बारे में नूंह के उप मण्डलाधीश कम नगर परिषद के प्रशासन से सम्पर्क करने पर बताया गया कि वह अवकाश पर हैं जबकि नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी से बात करने पर बताया गया कि उनके पास भी यहां का अतिरिक्त तौर पर पदभार हैं और वह भी कभी कभार यहां पहुंचते हैं।
Read Also Former CM Bhupinder Singh Hooda in Rohtak: विपक्ष आपके समक्ष 23 को कुरुक्षेत्र में : हुड्डा
Also Read : Karnal News खैर की लकडियों को ट्रक में भरकर तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार