Nuh News: नूंह पुलिस ने 15 लाख की अवैध शराब पकड़ी, चालक गिरफ्तार

0
134
नूंह पुलिस ने 15 लाख की अवैध शराब पकड़ी, चालक गिरफ्तार
Nuh News: नूंह पुलिस ने 15 लाख की अवैध शराब पकड़ी, चालक गिरफ्तार

पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला किया दर्ज
Nuh News (आज समाज) नूंह: हरियाणा में विधान सभा चुनाव के मद्देनजर शराब तस्करी रोकने को लेकर पुलिस ने अभियान चलाया हुआ है। जिले की सीमाओं पर पुलिस कड़ी नजर रखे हुए है। इसी कड़ी में नूहं पुलिस ने आज अवैध शराब से भरी गाड़ी को पकड़ने में सफलता हासिल की। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर परचून के सामान से लदे ट्रक से पुलिस ने शराब ही भारी खेप बरामद की। पुलिस के मुताबिक उन्होंने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के कलिंजर टोल प्लाजा पर नाकाबंदी की हुई थी। तभी सूत्रों से सूचना मिली की परचून के सामान से भरे ट्रक में शराब भर कर तस्करी के लिए भेजी जा रही है। पुलिस ने रास्ते से गुजरने वाले वाहनों की तलाशी लेना शुरू कर दिया। तभी सामने से पुलिस को ट्रक आता दिखाई दिया। जब ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली गई तो उसमें से परचून के सामन के बीच भारी मात्रा में शराब बरामद हुई। ट्रक चालक ने भागने की भी कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे काबू कर लिया। पूछताछ में चालक ने अपना नाम आकिब निवासी मानोता थाना पुन्हाना के रूप में बताई।

ट्रक से मिली शराब की 223 पेटियां

वाहन की तलाशी लेने पर अवैध शराब की 223 पेटियां मिली। इस संबंध ट्रक चालक आकिब कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। जांच पड़ताल के बाद अवैध शराब की पेटियों से कुल 2676 बोतलें बरामद हुई है। जिनकी कीमत करीब 15 लाख रुपए है। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक आकिब के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : Haryana Elections: कालका विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा को रिकार्ड मतों से जिताने की तैयारी में मतदाता