Nuh News : नल्हड मेडिकल कॉलेज में एक्स-रे मशीन का उदघाटन, मरीजों को नहीं भटकना पड़ेगा

0
189
X-ray machine inaugurated in Nalhad Medical College, patients will not have to wander
ल्हड मेडिकल कॉलेज में एक्स-रे मशीन का उदघाटन करते हुए निदेशक

(Nuh News) नूंह। शहीद हसन खान मेवाती राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय नल्हड(नूंह) के रेडियोलोजी विभाग में एक नई एक्स-रे मशीन 500 एमए का उद्घाटन निदेशक डॉ. मुकेश कुमार के कर कमलो द्वारा किया गया। निदेशक ने अपने संबोधन में कहा कि फेक्ल्टिी चिकित्सक व अन्य- अन्य स्टाफ को इस नई मशीन के लगने पर बधाई देते हुए उन्होंने उम्मीद जताई की आने वाले समय में एक्स-रे मशीन के अन्य उपकरण जल्द से जल्द मंगाये जायेंगे।

रेडियोलोजी विभाग के स्टाफ ने निदेशक से रेडियोलाजिस्ट व नए रेडिओग्राफर की मांग रखी जिस के बारे में निदेशक ने यह आश्वासन दिया की जल्द से जल्द नया स्टाफ लगाया जायेगा ।

इस मौके पर डॉक्टर डा0 अनुराग , डा0 मंजीत ढांडा, डा0 मयंक, डा0 निखिल गोयल, डा0 अमीत जैन, डा0 शिवा दत्ता व रेडियोलोजी का समस्त स्टाफ मौ0 शाहिद, शमीम रेडिओग्राफर, कुसुम लता, रेडिओग्राफर, नवीन कुमार रेडिओग्राफर, अरशद अली रेडिओग्राफर, शौकीन रेडिओग्राफर, संजय यादव रेडिओग्राफर मौजूद थे ।