Nuh News : रामलीलाओं, नवरात्र आदि को लेकर पुलिस फोर्स लगाने के लिए पत्र लिखा

0
112
Wrote a letter to deploy police force regarding Ramlilas, Navratri etc.
रामलीला के दौरान

(Nuh News) नूंह। हरियाणा की 15वीं विधानसभा के लिए मतदान होने के बाद अब जिला में मॉ भगवती के शारदीय नवरात्र व रामलीलाओं की धूम ने जोर पकडना शुरू कर दिया हैं। मंदिरों में मॉ भगवती की चल रही पूजा अर्चना, दुर्गा सप्तसती पाठ आदि के दौरान भक्तों का सैलाब उमडऩा शुरू हो गया है।

जिला के माता मनसा देवी मंदिर, माता गडजीत पथवारी मंदिर नूंह, शिव -शनि पीठ डिढारा, प्राचीन देवीभवन(सिद्व पीठ) जटवाडा मोहल्ला तावडू, सनातन धर्म मंदिर, वैष्णो देवी मंदिर मैन बाजार, प्राचीन हनुमान मंदिर तावडू व जिला के अन्य देवी मंदिरों में पूजा अर्चना, जगराता में भक्तजन बडी तादाद में पहुंच रहे हैं। इसी तरह, जिला के तावडू ,नूंह,पुन्हाना, फिरोजपुर झिरका आदि में हो रही रामलीलाओं में भी दर्शक दीर्घा में बढ़ोतरी हो रही है। इसी तरह, तावडू की प्राचीन जयभारत रामलीला क्लब द्वारा रामलीला मैदान के प्रांगण में राम वनवास के मार्मिक किरदार में पात्र कलाकारों द्वारा दर्शकों को भावविभोर कर दिया।

उधर, जनसेवक समाज (पंजी0) ने जिला उपायुक्त धीरेन्द्र खडगटा व जिला पुलिस कप्तान विजय प्रताप को अलग-अलग पत्रों के जरिये रामलीलाओं, शारदीय नवरात्र के अलावा अन्य पर्वों पर जिला के मंदिरों, रामलीलाओं में सुरक्षा के दृष्टिगत काफी मात्रा में पुलिस फोर्स लगाने का जनहित में अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि जिला की पारम्परिक उत्सव मनाने की सांझी संस्कृति रही है। ऐसे में किसी भी शरारती तत्वों द्वारा आपसी भाईचारे की संस्कृति में खलल डाला जा सकता है।

ये भी पढ़ें : Nuh News : एग्जिट पोल के आंकड़ों से कांग्रेसी आशावान जबकि भाजपाईयों के चेहरों से रौनक गायब

ये भी पढ़ें : Nuh News : जिला के किसानों को डीएपी खाद मुहैया नहीं कराया जा रहा

ये भी पढ़ें : Nuh News : माता के चतुर्थ स्वरूप कुष्मांडा की पूजा अर्चना की गई