Nuh News : विश्व पोलियो दिवस पर कार्यशाला का आयोजन

0
70
Workshop organized on World Polio Day
विश्व पोलियो दिवस पर कार्यशाला का आयोजन के दौरान

(Nuh News) नूंह। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार(माई भारत) व पलवल डोनर क्लब ज्योति पुंज के संयुक्त तत्वाधान में विश्व पोलियो दिवस पर कार्यशाला का आयोजन दयानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में किया जिसमें स्वास्थ्य विभाग पलवल से डॉ0 अनु, डॉ0 संजीव पोलियो विशेषज्ञ, डॉ नरवीर ने कार्यशाला में का बच्चों को प्रशिक्षित किया व सामाजिक संगठन पलवल डोनर क्लब की संयोजक अल्पना मित्तल ने पोलियों मुक्त अभियान के विषय में जागरूक किया कार्यक्रम के संयोजक पुष्पेंद्र ठाकुर रहेमुख्य वक्ता डॉ संजीव ने बताया कि पल्स पोलियों अभियान के तहत पांच साल तक के बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई जाती है प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए पोलियो विशेषज्ञ डॉ संजीव ने कहा कि भारत सरकार द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में आमजन के लिए अनेक लाभकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं।

उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वह प्रशिक्षण के उपरांत जब अपने गांव में जाएं तो आयुष्मान भारत, टीकाकरण, नशा निषेध, पोलियो, खांसी, निमोनिया, डायरिया आदि से बचाव के प्रति जागरूकता अभियान चलाएं।

इस मौके पर इस कार्यक्रम में छात्रों के बीच मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी कराई गई और विजयी छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया तत्पश्चात मेरा युवा भारत द्वारा अनुभवात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु विद्यालय के प्रधानाचार्य डा बिजेंद्र कुमार गौड़ के सफल मार्गदर्शन में सफल कार्यक्रम का आयोजन हुआ अंत में सभी के प्रति विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ बी आर गौर ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्कूल के सभी सम्मानित अध्यापकगण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Nuh News : मिडे-मील वर्करों को पिछले 4-5 महीनों से मानदेय नहीं मिलने से वह भूखे मरने के कगार पर आये