(Nuh News) नूंह। राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ(आरएसएस) के बल्लभगढ(फरीदाबाद) के एक बस भरकर कार्यकर्ता रविवार को जिला मुख्यालय नूंह में पहुंचे। उनका नूंह पहुंचने पर एक शिक्षण संस्था में उनकी शाखा कार्यक्रम, नहाने, अल्पाहर की व्यवस्था स्थानीय कार्यकर्ताओं ने की। इसके बाद उन्होंने पाण्डवकालीन बाबा नल्हेश्वर मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना, पहाड़ी पर स्थित कदम्ब के पेड़ पर कुंडली के दर्शन कर तिजारा(राजस्थान) स्थित जैन मंदिर के दर्शन करने निकल गये।

सांय को तिजारा से फिरोजपुर झिरका स्थित झिरकेश्वर शिव मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की और वापिस अपने गंतव्य के लिए निकल गये। इस यात्रा में छोटे से लेकर बड़े स्वंयसेवकों ने अरावली की वादियों में बने मंदिरों में पूजा अर्चना कर पुण्य के भागी बने और बार-बार इस तरह के कार्यक्रम करने व मेवात दर्शन को बढ़ावा देने पर जोर दिया।