Nuh News : महिला साधकों ने कांवड़ यात्रा निकालकर जलाभिषेक किया

0
118
Women seekers took out Kanwar Yatra and performed Jalabhishek
महिला साधक जलाभिषेक करते हुए

(Nuh News) नूंह। चल रहे सावन माह में शिव पूजा की धूम मची हुई हैं तथा शिव भक्तों की भक्ति में कोई कमी नहीं आई है और शनिवार को जिला मुख्यालय नूंह स्थित माता पथवारी मंदिर से लेकर भूतेश्वर मंदिर तक महिलाओं ने कांवड़ यात्रा निकाली तथा जलाभिषेक कर पुण्य कमाया। महिला साधक बीरबाला ,अनिता वर्मा, साधना जैन, सुमन शर्मा, कविता ने बताया कि सावन माह में कांवड़ में जल भरकर जलाभिषेक करने से पुण्य की प्राप्ति होती है और आज महिला संगतों ने भी कांवड़ यात्रा निकालकर जलाभिषेक किया है।