(Nuh News) नूंह। हरियाणा में विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद से सत्तारूढ दल भाजपा व विपक्षी दल कांग्रेस सहित अन्य दलों से ताल्लुक रखने वाली महिला दावेदार अधिक आशावान दिखाई दे रही है। राजनीति में महिलाओं की पर्याप्त भागीदारी देने की चुनाव ऐलान से पूर्व राजनीतिक दलों द्वारा दी जा रही बयानबाजी को महिला दावेदार एक बडी उम्मीदभरी निगाह से देख रहे हैं जबकि सत्तारूढ दल भाजपा ने बकायदा इसके लिए कानून भी पारित किया हुआ है। लेकिन सत्तारूढ दल भाजपा व विपक्षी कांग्रेस समेत अन्य दलों के लिए अब यह मुददा किसी बडी चुनौती से कम नहीं हैं। सियासी दलों की टिकट चयन कमेटियां भी चुनाव में इस फजीहत से बचने के लिए घबराकर इसमें बीच का रास्ता निकालने की जुगत में हैं। महिला सियासी जानकारों की माने तो सत्तारूढ दल भाजपा, विपक्षी दल कांग्रेस समेत अन्य दलों द्वारा राजनीति में महिलाओं को आरक्षण का असर से पूरी घबराहट हैं।

उधर,दूसरी तरफ जिला नूंह के मुस्लिम बाहुल्य जिला नूंह(मेवात) में इस बार के चुनाव में प्रथम बार महिला दावेदार अधिक सक्रिय दिखाई दे रही हैं। जिला मुख्यालय नूंह,पुन्हाना व फिरोजपुर झिरका समेत तीनों सीटों के अलावा साथ लगती सोहना-तावडू व हथीन सीट पर विभिन्न दलों से ताल्लुक रखने वाली महिला दावेदारों ने टिकट के लिए आवेदन करने की बात सामने आई है। सबसे अधिक मारा मारी हॉट सीट सोहना पर हैं। जिला व आसपास से लगती सीटों पर आज तक कोई भी महिला जनप्रतिनिधि विधानसभा नहीं पहुंची हैं। सत्तारूढ दल व विपक्षी दलों द्वारा चुनाव ऐलान से पूर्व महिलाओं को सियासत में पर्याप्त भागीदारी देने की बात से महिला दावेदार काफी आशावान दिखाई दे रही हैं। तावडू की निवर्तमान नपा अध्यक्ष व जिला गुरूग्राम भाजपा महिला प्रकोष्ठ की उपाध्यक्ष रही मनीता आशीष गर्ग ने सोहना-तावडू से भाजपा का टिकट पाने के लिए आवेदन किया हैं। उनके करीबी समर्थकों की माने तो सोहना की बेटी व तावडू की बहु होने से वह टिकट को लेकर काफी आशावान दिखाई दे रही हैं। इसी तरह, सोहना-तावडू से कई बार चुनाव लड़ चुके निहाल सिंह धारीवाल की पूर्व जिला पार्षद पत्नी इंदू धारीवाल, सुशीला, पूजा पटेल, मंजू तोंगड़, प्रिया मोहन, सुमन शर्मा व रजिया बानों आदि ने कांग्रेस से टिकट के लिए आवेदन किया है। जिला की पुन्हाना विधानसभा सीट से आमना खान व पूर्व प्रत्याशी रही दया भड़ाना ने टिकट के लिए आवेदन किया है। फिरोजपुर झिरका से जिला की तेज तर्रार कांग्रेस नेत्री मोहम्मदी बैगम, नेहा खान, मौजूदा जिला पार्षद नेहा बंसल खान व यास्मीन खान ने भी कांग्रेस से टिकट पाने का आवेदन किया है।

उधर, दूसरी तरफ सत्तारूढ दल भाजपा ने 2019 में जिला के इतिहास में पहली बार पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र से अच्छी खासी पढी लिखी युवा भाजपा नेत्री नौक्षम चौधरी को पहली बार चुनावी रण में उतारा था लेकिन चुनाव में वह तीसरे नम्बर पर रही थी। इसके बावजूद वह जिला व जिला से सटे राजस्थान के मुस्लिम बाहुल्य सीट कामा में सियासी तौर पर सक्रिय रही। भाजपा ने उनको राजस्थान की कामा से टिकट थमा दिया और चुनाव में मेवात के दिग्गज परिवार की बेटी गहलौत सरकार में मंत्री रही जाहिदा खान को कड़े मुकाबले में पटकनी देकर राजस्थान विधानसभा में पहुंचने का गौरव हांसिल किया। देखना अब यह होगा कि सत्तापक्ष व विपक्षी दल द्वारा सियासत में महिलाओं को पर्याप्त भागीदारी देने का नारा कितना असर दिखाई देगा इस बात का टिकट आवंटन से पूर्व कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा, लेकिन इस बार के चुनाव में टिकट को लेकर आवेदन करने वाली महिला दावेदार काफी आशावान दिखाई दे रही हैं खासकर मुस्लिम बाहुल्य जिला नूंह(मेवात) से प्रथम बार करीब आधा दर्जनभर महिलाओं ने प्रथम बार टिकट को लेकर आवेदन किया है।