(Nuh News) नूंह। जिला में दो दिन के अन्दर 3 मासूम बच्चों की गढडों में गिरने से मौत होने का समाचार प्राप्त हुआ हैं। घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल हैं। समाजसेवियों ने भी बरसात के मौसम में बच्चों को पूरी तरह से संभालने का आहवान किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला नूंह(मेफिरोजपुर झिरका खण्ड केवात) के  गांव पटपडबास में शनिवार को एक 5 वर्षीय मासूम बच्ची इसरत पुत्री इमरान खेलते हुए एक गढडे में जा गिरी जिससे उसकी मौत हो गई। जबकि दूसरा हादसा फिरोजपुर झिरका खण्ड के गांव माहोली में घटित हुआ है जहां डहर के जंगल में चार-पांच बच्चे नहाने चले गये जिसमें दो बच्चे डूब गए, बच्चों को डूबता देखकर पास ही खेतों में पशुओं के लिए चारा काट रही एक महिला ने एक बच्चा को पकड़ लिया जबकि दूसरे गहरे पानी में डूब गया जिसकी मौत हो गई बच्चे की पहचान आजम पुत्र फारूख निवासी गांव माहोली के तौर पर हुई।

जबकि शुक्रवार को भी जिला के कस्बा पिनगवा में एक मासूम बच्चे की भी गढडे में गिरने से मौत हो गई थी दो दिन में 3 मासूम बच्चों की मौत होने से क्षेत्र में शोक का माहौल है।  वहीं, जिला के समाजसेवियों अखिल भारतीय जनसेवक समाज(पंजी0) के जिला अध्यक्ष हाजी काले खां, महासचिव वेदप्रकाश, सदस्य राजेन्द्र शर्मा, मुकेश शर्मा, असगर उर्फ पप्पू, राम सहाय , पृथ्वी प्रधान, जाकिर हुसैन प्रधान, राजकुमार आदि ने जिलावासियों से अपने -अपने बच्चों को संभालने व बरसात के मौसम में गढडों से दूर रखने की फरियाद की है।

यह भी पढ़ें: Faridabad News : सीवर और पानी की समस्या से त्रस्त लोगों ने लगाया जाम

 यह भी पढ़ें: Faridabad News : बसपा और आप पार्टी के अनेकों पदाधिकारियों ने थामा कांग्रेस का दामन