Nuh News : शहीदों की शहादत के बाद ही हमें आजादी मिली- डा0 शम्सुदीन

0
41
We got independence only after the martyrdom of martyrs – Dr. Shamsudin
तावडू में सहसोला(तावडू) फार्म हाऊस पर ध्वजारोहण करते हुए पूर्व प्रत्याशी डा0 शम्सुदीन व धानुदास की प्याऊ पर पीपाका मोड़ पर स्थित सरकारी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान

(Nuh News) नूंह। सोहना-तावडू से पूर्व प्रत्याशी डा0 शम्सुदीन ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने सहसोला(तावडू) फार्म हाऊस पर ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रीय गान के दौरान तिरंग को नमन करते हुए कहा कि आज पूरा देश 78वें स्वतंत्रता दिवस को हर्षोउल्लास से मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी को राष्ट्र के सशक्त करने का इस मौके पर संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि देश को आजाद कराने के लिए हर वर्ग, धर्म का योगदान है।

शहीदों की शहादत के बाद ही हमें आजादी मिली हैं खासकर युवा जाबांज क्रान्तिवीरों की गौरवशाली शहादत की बात भी किसी से छिपी हुई नही हैं। उन्होंने आगे बताया कि मेवात के रणबांकुरों की भी आजादी की लड़ाई में शहादत देने की बात भी किसी से छिपी हुई नही हैं। ध्वजारोहण के बाद एक अन्य कार्यक्रम में भी उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता व गणतंत्र दिवस हमारे लिए गौरवशाली पर्व हैं।

उधर,दूसरी तरफ धानुदास की प्याऊ पर पीपाका मोड़ पर स्थित सरकारी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए युवा सरपंच शहजाद खान, हमीद खान ने कार्यकम्र में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए कहा कि यह दिन हम सभी के लिए गर्व का दिन हैं और शहीदों की शहादत की बदोलत हम आजाद भारत में खुली हवा में सांस ले रहे हैं। विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यकम प्रस्तुति देकर कार्यक्रम का समां बांधे रखा।