Nuh News : जलभराव व कीचडय़ुक्त रास्तें लोगों की परेशानी का सबब बने

0
157
Waterlogging and muddy roads have become a cause of trouble for people

(Nuh News) नूंह। जिला मुख्यालय नूंह नगर परिषद, तावडू, पुन्हाना व फिरोजपुर झिरका नगरपालिकाओं के अलावा जिला के ग्रामीणांचल की गली-मोहल्लों, सार्वजनिक जगहों खासकर धार्मिक स्थलों आदि पर हो रहे जलभराव व कीचडय़ुक्त रास्तें लोगों की परेशानी का सबब बने हुए हैं। जिलावासियों की माने तो जिला का छोटा शहर, कस्बा व ग्रामीण इलाके इस समस्या से अछूते नही हैं। त्योहारी सीजन में यह समस्या श्रद्वालूओं के लिए मुसीबत बनी हुई हैं। जिलावासियों का आरोप है कि प्रशासन के साथ-साथ चुने गए जनप्रतिनिधि भी समस्या समाधान में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं और उनकी कथिततौर से मस्तीमार योजना से लोग गंदगी के बीच रहने को मजबूर हैं।

राजू, संजय कुमार, मनोज कुमार, राजबीर, नीरज सिंगला, प्रमोद, सलीम, रविन्द्र, हारून प्रधान व गोपाल आदि ने बताया कि जिला मुख्यालय नूंह नगर परिषद, तावडू, पुन्हाना व फिरोजपुर झिरका नगरपालिकाओं के अलावा जिला के ग्रामीणांचल की गली-मोहल्लों, सार्वजनिक जगहों खासकर धार्मिक स्थलों आदि पर हो रहे जलभराव व कीचडय़ुक्त रास्तें लोगों की परेशानी का सबब बने हुए हैं।

इस बारे में नूंह व तावडू के खण्ड एवं पंचायत अधिकारी के अलावा जिला मुख्यालय नूंह नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी से सम्पर्क करने पर बताया गया कि लगातार त्योहारी अवकाश व चुनाव के सिल सिले में अधिकारी कार्यालय में कम ही आ पा रहे हैं जबकि उनके मोबाईल फोन पर सम्पर्क करने से घण्टी तो दनदनाती रही लेकिन कोई जवाब ना मिल पाने से उनका तर्क संगत नहीं किया जा सका।