(Nuh News) नूंह। जिला नूंह में छिटपुट हिंसा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न कराया गया। इस मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात नजर आया। सुबह से ही पोलिंग पार्टी चुनावी प्रक्रिया में लगी हुई थी। लोगों ने कतारबद्व खड़े होकर अपने मत का प्रयोग किया।

नूंह से विधायक आफताब अहमद ने गांव बडेलाकी, नूंह से इनेलो-बसपा प्रत्याशी ताहिर हुसैन ने गांव रेहना के बूथों पर अपने मत का प्रयोग किया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने भी आज नूंह विधानसभा क्षेत्र में बने बूथ नंबर-108 पर जाकर अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद उन्होंने जिलावासियों से अपील की कि सभी मतदाता लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए अपने वोट के अधिकार का अवश्य उपयोग करें। जिस व्यक्ति का भी वोट बना हुआ है वह अपने इस वोट के अधिकार का सदुपयोग जरूर करे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से यही अपील है देशहित की बात सर्वोपरि मानते हुए राष्ट्रहित में अपने वोट का अवश्य प्रयोग करें : कंवरपाल गुर्जर