(Nuh News) नूंह। तावडू खण्ड के गांव खोरी कलां में हो रहे रास्ता जीर्णोद्वार के दौरान लगाई जा रही घटिया सामग्री से ग्रामीण बिफर पड़े। ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माणकर्ता ठेकेदार नियमों को ताक में रखकर निर्माण सामग्री डाल रहा है जिससे रास्ता बनने के साथ-साथ ही उखड़ रहा हैं। गांव के कार्यवाहक नम्बरदार खुर्शीद, आजाद उर्फ छोटू , आसिफ, जावेद व हसन खां आदि सभी पंच के अलावा मुबीना, रेहमती, सरोज, इकबाल व सतीश आदि ने बताया कि गांव के जर्जर हाल रास्ते का एक ठेकेदार द्वारा जीर्णोद्वार कराया जा रहा हैं।

उन्होंने बताया कि रास्ता जीर्णोद्वार के दौरान लगाई जा रही घटिया सामग्री के बाबत ऐतराज उठाने के बाद भी इस पर रोक नहीं लगाई जा सकी हैं। प्रशासन की कथित मेलजोल से ही यह खेल चल रहा है।इस बारे में खण्ड एवं पंचायत अधिकारी से सम्पर्क करने पर बताया गया कि वह कार्यालय में मौजूद नही हैं। जबकि, उनके मोबाईल पर सम्पर्क करने से घण्टी तो दनदनाती रही लेकिन कोई जवाब नहीं मिल पाने से तर्क संगत नहीं हो सका।