(Nuh News) नूंह। जिला के ऐतिहासिक उप मण्डल फिरोजपुर झिरका के गांव महूं शासन-प्रशासन की उपेक्षा का दंश झेल रहा हैं। गांव में जगह-जगह हो रहे जलभराव व कीचडय़ुक्त रास्तों से ग्रामीण परेशान हैं। इससे गांव में बीमारी फैलने की प्रबल संभावना बनी हुई हैं। शासन-प्रशासन को बार-बार फरियाद करने के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि चुनावी सीजन में जनप्रतिनिधि अपने जन सम्पर्क अभियान में लगे हुए हैं, जबकि अधिकारियों के हाथ में शहर-गांव की बागडोर आने से हालात बद से बदतर हो गए हैं। गांव के सरकारी स्कूल व धार्मिक स्थल के बीच से गुजर रहे रास्ते की सबसे बुरी हालत हैं। अधिवक्ता अलीजान, मज्जी, मोहम्मदीन, आरिफ, रशीद, इसाक, हाजी आदिल, कल्लू, नसीम, सकील, जफरू आदि समेत ग्रामीणों ने बताया कि फिरोजपुर झिरका के गांव महूं शासन-प्रशासन की उपेक्षा का दंश झेल रहा हैं। गांव में जगह-जगह हो रहे जलभराव व कीचडय़ुक्त रास्तों से ग्रामीण परेशान हैं। इससे गांव में बीमारी फैलने की प्रबल संभावना बनी हुई हैं।
इस बारे में खण्ड एवं पंचायत अधिकारी से बार-बार उनके फोन पर सम्पर्क करने से घण्टी तो दनदनाती रही लेकिन कोई जवाब ना मिल पाने से उनका तर्क संगत नहीं किया जा सका हैं। इस बारे में गांव के सरपंच जुबेर अहमद का कहना है कि गांव के बरसाती व गंदे पानी की निकासी का एक मात्र पुलिया बंद होने से समस्या उत्पन्न हुई हैं। उन्होंने बताया कि इससे घरों व गली मोहल्लों में जलभराव हो रहा है। उन्होंने कहा कि उप मण्डलाधीश के संज्ञान में भी मामला लाने के बावजूद समस्या का समाधा नहीं हो सका हैं।
प्रदेश की नई पार्टी शिरोमणि अकाली दल वारिस पंजाब दे 2027 के विधानसभा चुनाव लड़ेगी…
ट्रेनी डॉक्टर के दुष्कर्म एवं हत्या कर दी थी संयज का घटना में शामिल होने…
औद्योगिक निवेश करने वाले किसी भी उद्योगपति को कोई भी परेशानी न आने दी जाए…
प्रदेश के 16 जिलों के 5951 लाभार्थियों को मिलेगा लाभ Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़…
पश्चिम बंगाल का रहने वाला है आरोपी Saif Ali Khan Stabbing, (आज समाज), मुंबई: बॉलीवुड…
कहा, गाली गलौज के बाद अब मारपीट और हमले तक पहुंचे दोनों दल Delhi Congress…