(Nuh News) नूंह। जिला में शनिवार को विजय दशमी(दशहेरा) पर्व बड़ी धूम धाम से मनाया गया। घरों के चौक पर रंगोली बनाकर उसमें रावण के गोबर से मूर्ति बनाकर पूजन किया। सुबह से ही बाजारों में अच्छी खासी चहल-पहल देखने को मिल रही थी। उत्साह, उमंग व खुशहाली के साथ-साथ असत्य पर, सत्य की जीत के इस पर्व पर रामलीला प्रबंधनों द्वारा जगह-जगह शोभायात्रा निकाली गई।
वहीं, तावडू, नूंह, पुन्हाना,नगीना, फिरोजपुर झिरका व पुन्हाना में भी विजय दशमी पर्व के मौके पर सुन्दर-सुन्दर झांकियां निकाली गई व रावण दहन किया गया। श्रीराम-रावण युद्व के दौरान जयकारों से आसमान गुंजेमान हो गया। गांव मालब में भी वर्षों बाद सुन्दर झांकियां निकाली गई व रावण दहन किया गया। जिला में पुलिस प्रशासन ने भी पूरी सुरक्षा मुस्तैद की हुई थी और पर्व को खुशियां पूर्वक मनाने व असमाजिक तत्वों को मेवात छोडक़र चले जाने की सलाह भी दी। लेकिन इसके बावजूद कुछ असामाजिक तत्व महिलाओं से अश्लील छींटाकसी करते दिखाई दे रहे थे।
वहीं,दूसरी तरफ बाल कलाकारों ने भी अपनी हैसियत के लिहाज से रावण,मेघनाद व कुम्भकर्ण के पुतले बना रखे थे , सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला पुलिस की ओर से चाक चौबंध व्यवस्था थी, शोभा यात्रा निकलने से पूर्व मेले को लेकर जुट रही भीड एवं यातायात व्यवस्था को भी सुचारू कराया जा रहा था।
जिला की प्राचीन जयभारत रामलीला क्लब तावडू से जुडे राजीव गर्ग, जय हनुमान रामलीला क्लब उजीना से जुडे इन्द्रपाल, सदासुख रामलीला कमेटी नूंह से जुड़े हुकमचंद सक्सेना व आदर्श रामलीला कमेटी से जुड़े देवेन्द्र सैनी व ओमप्रकाश गोला ने बताया कि यह पर्व मर्यादा पुरूषतोम श्रीराम द्वारा असुरराज लंकापति रावण के वध के उपलक्ष में मनाया जाता है, बुराई के प्रतीक त्रेतायुग के इस दशानन के 10 सिरों को भगवान राम ने अपने बाणों से काट दिये थे। कलयुग में हमारे सामने बुराईयों व समस्याओं के रूप में दशाननों की फौज हैं। माना जाता है कि हर इंसान में भगवान बसते हैं लिहाजा आईऐ हम विजय दशमी के मौके पर संकल्प लें की राष्ट्र को सशक्त बनाने में आड़े आ रही इनन बाधा रूपी दशाननों का दहन करेंगे।
यह भी पढ़ें : Nuh News : रामलीलाओं में मेघनाद, कुम्भकर्ण,अहरावण व श्लोचना सती का संवाद मंचन किया