(Nuh News) नूंह। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के मध्य नजर पुलिस अधीक्षक नूंह विजय प्रताप के निर्देशन में नूंह पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये हैं। पुलिस प्रवक्ता से प्राप्त जानकारी अनुसार जन्माष्टमी पर्व के उपलक्ष्य में जिला नूंह पुलिस अलर्ट है। सुरक्षा के लिहाज से जिलाभर में व्यापक पुलिस प्रबंध किए हैं। पुलिस अधीक्षक नूंह द्वारा जिला के सभी थाना प्रभारियों को कड़ी सतर्कता व चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। जन्माष्टमी के त्यौहार को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर समस्त जिला पुलिस जहां सुरक्षा की दृष्टि से पूरी तरह अलर्ट हो गई है, वहीं मंदिरों के आसपास और बाजारों में असमाजिक तत्वों पर शिकंजा कसने और उन पर पैनी नजर रखने के लिए पीसीआर, डायल-112 तथा राइडर व पैदल गश्त पार्टियां तैनात रहेगी। मंदिरों के आसपास तथा भीड़भाड़ वाले बाजारों मे गश्त पार्टियों के अलावा सादी वर्दी में भी पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे।

जिन बाजारों में महिलाओं का ज्यादा आवागमन रहेगा, वहां पर डायल-112 तथा मोटरसाइकिल राइडर तैनात रहेंगी

उन्होंने बताया कि जिन बाजारों में महिलाओं का ज्यादा आवागमन रहेगा, वहां पर डायल-112 तथा मोटरसाइकिल राइडर तैनात रहेंगी । सभी बाजारों में जगह-जगह चैकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध किस्म के लोगों पर पैनी नजर रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, पुलिस कड़ा एक्शन लेगी। इसी तरह, ओमशांति नूंह द्वारा 26 अगस्त को सुबह व सांय को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाया जायेगा। वहीं, श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री कैलाश मंदिर गौशाला रोड नूह में जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर भगवान के साजो सज्जा के साथ सुंदर जागरण किया जा रहा है जिसमें वृंदावन के सुप्रसिद्ध श्याम सुंदर शास्त्री जी व उनकी मंडली के कलाकारों द्वारा श्री कृष्ण भगवान के सुंदर भजन गायन का आयोजन किया जाएगा।

जागरण में हर वर्ष शहर के छोटे-छोटे बाल बच्चे राधा कृष्ण का सुंदर स्वरूप धारण कर जागरण में सम्मिलित होते हैं उन नन्हे बाल कृष्ण के द्वारा मटकी फोड़ की क्रिया की जाती है तथा मंदिर कमेटी द्वारा उन बच्चों को पुरस्कृत किया जाता है । मंदिर कमेटी के आयोजक गुप्ता परिवार व नरेंद्र पटेल ने कहा इस वर्ष भी सोमवार 26 अगस्त जन्माष्टमी के अवसर पर रात्रि 9 बजे से मंदिर में बड़ा ही सुंदर जागरण किया जाएगा तत्पश्चात रात्रि 12 बजे कृष्ण जन्म कर उनकी भव्य आरती की जाएगी और प्रसाद वितरण किया जाएगा। नरेंद्र पटेल ने कहा शहर के सभी लोगो से अनुरोध है की 26 अगस्त को जन्माष्टमी की रात्रि 9 बजे श्री कृष्ण के कीर्तन जागरण में सम्मिलित हो आनंद प्राप्त करे और भगवान श्री राधा कृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त करें।