(Nuh News) नूंह। सोहना-तावडू विधानसभा के गांव घाट स्थित हुडा कॉलोनी की सडक पर विगत दिनों तेज आंधी से गिरा पेड़ आमजन की परेशानी का सबब बना हुआ हैं। इससे अब तक कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। समस्या समाधान  के लिए शासन-प्रशासन व वन विभाग को स्थिति से बार-बार अवगत कराने के बावजूद कोरे आश्वसनों के सिवाए कुछ नहीं मिल पा रहा हैं और केाई बड़ा हादसा होने पर ही प्रशासन कोई कुम्भकर्णी नींद से जागेगा।

यहां, यह बताना जरूरी है कि गत दिनों तेज हुवाओं से  हुई बारिश के दौरा घाटा गांव की सेक्टर-56 स्थित कॉलोनी की 20 फुट चौड़ी सडक़ पर लगा पेड़ गिर गया इससे सडक पूरी तरह से बाधित हो रही हैं। रिहायशी कॉलोनी वासियों ने शासन- प्रशासन से समस्या समाधान की फरियाद लगाई है।

उन्होंने  कहा कि समस्या समाधान  के लिए शासन-प्रशासन व वन विभाग को स्थिति से बार-बार अवगत कराने के बावजूद कोरे आश्वसनों के सिवाए कुछ नहीं मिल पा रहा हैं और केाई बड़ा हादसा होने पर ही प्रशासन जागेगा। उन्होंने समस्या समाधान की मांग की है। इस बारे में वन अधिकारी से सम्पर्क करने पर बताया गया कि अवकाश की वजह से कार्यालय में कोई भी मौजूद नही हैं इसी वजह से उनका तर्क संगत नहीं किया जा सका हैं।