Nuh News : भैया दूज पर्व पर परिवहन सेवाएं बदहाल दिखाई दी

0
78
Transport services appeared to be in a bad state on Bhaiya Dooj festival
भैया दूज के मौके पर लोग बसों की छतों पर लटकर कर जाते हुए

(Nuh News) नूंह। जिला में रविवार को भैया दूज पर्व की धूम रही और बहने अपने भाईयों के तिलक करने के लिए जा रही थी लेकिन जिला की चौपट परिवहन व्यवस्था एक बार फिर त्योहार के मौके पर लडखड़ाती दिखाई दे रही थी और पलवल,गुरूग्राम,दिल्ली, अलवर, होडल,रेवाडी, कामा, तिजारा आदि रूटों पर जाने वाली सरकारी बसें कम ही दिखाई दे रही थी और जो बस दिखाई दे रही थी तो वह ठूस कर भरी हुई थी।

महिलाओं सामान व बच्चों सहित बसों के लिए धक्के खाती दिखाई दे रही थी। महिलाओं की माने तो वह पूरा किराया लेकर घर से निकली हैं लेकिन इसके बावजूद भी बसों की कमी के चलते हालात गंभीर है। उन्होंने बताया कि राजस्थान रोडवेज के अलावा डग्गामार वाहनों के जरिये ही वह गंतव्य पर पहुंच पाई है।

महिलाएं प्रियंका, प्रीति, सोनिया, पूनम, रीना, ममता, सुमन, सुनीता, कांता, राधा आदि ने बताया कि आज भाई दूज का पवित्र त्योहार हैं लेकिन आज भी परिवहन विभाग की बस सेवा पूरी तरह से बदहाल होने से वह वाहनों के पीछे धक्के खाते नजर आये। उन्होंने बताया कि पूरी तरह से बस सेवा बदहाल होने पर वह अन्य राज्यों के वाहनों के अलावा ऑटो, पीकअप, मैक्स आदि डग्गामार वाहनों के सहारे ही गंतव्य पर पहुंच सकी। उन्होंने बताया कि उनको बस मिली भी है तो सीट नही मिल सकी।

इस बारे में परिवहन विभाग नूंह के महाप्रबंधक से सम्पर्क करने पर अवकाश की वजह से सम्पर्क नहीं हो पाया जिससे उनका तर्क संगत नहीं किया जा सका।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : चंदरपुर वर्क्स में विश्वकर्मा दिवस का भव्य आयोजन: सुधीर चंद्रा