Nuh News : नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन के द्वारा अपनी मांगों को लेकर आज की सांकेतिक हड़ताल ’

0
97
Today's symbolic strike by the Nursing Officers Association regarding their demands.
नर्सिंग स्टाफ ने एक दिन की सांकेतिक हड़ताल करते हुए

(Nuh News) नूंह। नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन के बैनर तले शहीद हसन खां मेवाती गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज(एसएचकेएमजीएमसी ) के नर्सिंग स्टाफ ने एक दिन की सांकेतिक हड़ताल की इनमें मुख्य मांग 7200 रुपए नर्सिंग अलाउंस केंद्र की तर्ज पर उपलब्ध कराने, केंद्र की तर्ज पर सभी पदों के ग्रुप बदले जाएं जो कि पिछले 15 सालों से मांग कर रहे हैं इस संदर्भ में  पहले भी कर चुके हैं।

आंदोलन एसोसिएशन प्रधान नरेंद्र कुमार के द्वारा बताया गया की सरकार हमारी मांगों को अनसुना कर रही है अगर आज भी इस संदर्भ में कोई समाधान नहीं होता है तो सांकेतिक हड़ताल को अनिश्चितकालीन हड़ताल में बदल दिया जाएगा जिसमें आम जन को होने वाली परेशानी की जिम्मेदारी प्रशासन में सरकारी की होगी।