Nuh News : जीरों ड्रॉप आउट मिशन तथा नामांकन बढाने के लिए घर-घर जाकर ग्रामीणों व अभिभावकों से संपर्क किया

0
80
Nuh News : जीरों ड्रॉप आउट मिशन तथा नामांकन बढाने के लिए घर-घर जाकर ग्रामीणों व अभिभावकों से संपर्क किया
तावडू में ग्रामीणों को जागरूक करते हुए अध्यापकगण।

(Nuh News) तावडू। उपमंडल के गांव हसनपुर में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य सुमन यादव व स्टाफ द्वारा विशेष योजना बनाकर प्रधानाचार्य सुमन यादव व स्टाफ ने ग्रामीणों को सरकारी विद्यालयों में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी।

अधिकाधिक संख्या में सरकारी स्कूल में दाखिला दिलाएं

वहीं अभिभावकों से आहवान किया कि अधिकाधिक संख्या में सरकारी स्कूल में दाखिला दिलाएं। उन्होंने कहा कि मंगलवार से कक्षा छठी से आठवीं व ग्यारवीं के घोषित होने वाले परीक्षा परिणाम एवं पीटीएम के संदर्भ में होने वाली आम सभा हेतु सरपंच, एसएमसी सदस्य तथा ग्रामवासियों और अभिभावकों को विद्यालय परिसर में आमंत्रित किया। इस अवसर पर एबीआरसी और समस्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Nuh News : तावडू में विधायक तेजपाल तंवर ने सरसों की सरकारी खरीद को लेकर निरीक्षण किया