Nuh News : एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत, दशहेरा का मेला देख कर लौट रहे 

0
115
Three members of the same family died a painful death
मृतकों के घर लोग पीडि़तों को ढांढस बंधाते हुए

(Nuh News) नूंह। जिला के पुन्हाना से दशहरे का मेला देखकर शनिवार देर शाम घर लौट रहे एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत होने का समाचार प्राप्त हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों का पोस्टमार्टम कराके वारसान को सौंप दिया है। हादसा लुहिंगा कला के पास बाइक और ट्रैक्टर की भिड़ंत से हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नेवाना(पुन्हाना) गांव का रहने वाला सन्नी अपने छोटे भाई राहुल और अपने बेटी रिया और प्रिया को दशहरा का मेला दिखाने के लिए पुन्हाना लेकर गया था। मेला देखने के बाद देर शाम जब वह अपने घर लौट रहे थे। तभी पटपड़बास गांव से आगे कच्चे नाले के समीप उनकी बाइक एक ट्रैक्टर से टकरा गई।

जिसमें 33 वर्षीय सन्नी पुत्र बाबू लाल, राहुल पुत्र बाबूलाल उम्र 24 और 6 वर्षीय बच्ची रिया की मौत हो गई, 10 वर्षीय लडक़ी प्रिया गंभीर रूप से घायल हो गई।घायल लडक़ी प्रिया को आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल भिजवा दिया। इस दर्दनाक हादसे से नेवाना गांव सहित आस पास के गांवों में भी शोक की लहर है। पर्व के मौके पर परिवार से एक साथ 3 लोगों की मौत पर मातम पसर गया है।

हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने घायलों को उठाया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों लोगों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मांडीखेड़ा अस्पताल भिजवाया। सूचना मिलने पर परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए।

यह भी पढ़ें: Rewari News : विद्यार्थियों ने राम-रावण युद्ध का किया मनमोहक चित्रण