Nuh News : जिन पर प्रभु श्रीरामचंद्र जी कृपा हो फिर उन्हें किसी और चीज की आवश्यकता नहीं होती- पंकज कुमार भारद्वाज

0
78
Those who are blessed by Lord Shriramchandra ji, then they do not need anything else - Pankaj Kumar Bhardwaj.
पंकज भारद्वाज का तावडू में रामलीला कमेटियों द्वारा सम्मान करते हुए

(Nuh News) नूंह। तावडू की धार्मिक रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला मंचन में बीती रात्रि हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ दिग्गज नेता एवं कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार भारद्वाज के छोटे भाई समाजसेवी पंकज कुमार भारद्वाज ने शिरकत करते हुए कहा कि जिन पर प्रभु श्रीरामचंद्र जी कृपा हो फिर उन्हें किसी और चीज की आवश्यकता नहीं होती ।

धार्मिक रामलीला कमेटी के प्रधान नवीन भारद्वाज,कमेटी के संरक्षक हेमंत सहरावत,कमेटी के डायरेक्टर मास्टर आशाराम,धर्मेंद्र भारद्वाज, ललित मंगला,सुभाष सहित कमेटी अन्य गणमान्य सदास्यो ने पंकज कुमार भारद्वाज का पटका पहनाकर एवं मोमेंटो भेट कर स्वागत एवम सम्मान किया।

इस अवसर पर पंकज भारद्वाज ने नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि धार्मिक रामलीला कमेटी ने रामलीला मंचन का इतना भव्य आयोजन किया है इसके लिए धार्मिक रामलीला कमेटी के सभी पदाधिकारियों को बधाई एवं अपनी शुभकामनाएं भेंट करता हूं एवं आप जितने भी नागरिक इस धार्मिक रामलीला कमेटी के प्रांगण में रामलीला देखने आए है आप सभी से विनती करता हूॅ कि आप यहां से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम चंद्र जी के दिखाए मार्ग पर चलने की प्रेरणा लेकर जाए।

क्योकि भगवान श्री राम चंद्र जी कृपा जिन पर होती है फिर उन्हें किसी और चीज की आवश्यकता नहीं होती है। इसके पश्चात पंकज कुमार भारद्वाज जय भारत रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला मंचन में पहुंचे जहा पर भारत रामलीला कमेटी के प्रधान रोहताश शर्मा,पूर्व प्रधान हाकम चंद तनेजा,रमेश भारद्वाज,कोषाध्यक्ष मनोज शर्मा,गुलशन गाबा,राजीव गर्ग,कृष्ण मनोचा,जगदीश महेंदीरत्ता,लाला राम जांगिड सुरेश कुमार सतीजा सहित अन्य सम्मानित पदाधिकारीगण एवं सम्मानित सभी कलाकारों ने पंकज भारद्वाज जी को पटका पहनाकर एवं मोमेंटो भेट कर उन्हें सम्मानित किया। भविष्य में हर प्रकार के धार्मिक कार्यों में हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।

इसके पश्चात पंकज भारद्वाज तावडू में आयोजित बाल रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला मंचन में पहुंचे जहा पर बाल रामलीला के आयोजक बाबू राम रोहिल्ला,श्री कृष्ण, विनोद भारद्वाज,मनोज बंसल,भूपेंद्र सहरावत,जय भगवान कौशिक सहित अन्य सम्मानित सदस्यों ने पंकज भारद्वाज को पटका पहनाकर एवं मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया पंकज भारद्वाज ने बाल रामलीला में मंचन कर रहे छोटे छोटे बच्चो की हौसला अफजाई की एवम तीनों रामलीलाओं में अपने निजी कोष से 51-51 हजार रुपए की सहयोग राशि भेंट की।

इस अवसर पर सुखीराम शर्मा,नंबरदार वीर सिंह खटाना गुलशन गाबा, सोनू गौतम, जयंत चौधरी, जगमाल, राजवीर, सुरेश, शंकर, अशोक पंडित, विनोद शर्मा, जय भगवान शर्मा,महेश शर्मा, एडवोकेट राहुल राघव,राजेश राघव, अशोक रोहिल्ला, धर्म भारद्वाज, अनिल सैन सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : Nuh News : श्रीराम नवमी पर्व धूमधाम से मनाया

यह भी पढ़ें : Nuh News : जिला में विजय दशमी(दशहेरा) पर्व बड़ी धूम धाम से मनाया गया