Nuh News : इस बार हरियाणा में बनेगी त्रिशंकु सरकार, जेजेपी निभाऐगी महत्वपूर्ण भूमिका-उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला’

0
93
This time a hung government will be formed in Haryana, JJP will play an important role - Deputy Chief Minister Dushyant Chautala.
पुन्हाना हल्का में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए व नूंह में अडबर हाऊस पर मरहूम चौधरी बदरुद्दीन के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

(Nuh News) नूंह। जिला नूंह(मेवात) में रविवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दौरा कर पुन्हाना हल्के में कार्यकर्ताओ मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि बीते समय मेवात की मुश्किल घड़ी में हम मेवात के लोगों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर खड़े रहे और जय हरियाणा, जय मेवात का नारा दिया। मेवात के विकास में हमने बैटरी की सबसे बड़ी कंपनी एटीएल और करोड़ों रूपये लागत का इलेक्ट्रॉनिक क्लस्टर लगाने का काम भी किया। नौकरी के अवसर पैदा करने के साथ-साथ मेवात के विकास के लिए अनेक योजनाएं चलाई। राजनीति, पंचायत व राशन डिपो में आरक्षण कर महिलाओं के विकास के लिए भी काम किया। उन्होंने कहा कि ताऊ देवीलाल के समय भी कुछ लालची नेताओं के कारण पार्टी लेवल को नुकसान हुआ। लेकिन तब भी पार्टी सत्ता में लौट कर आई।

विधायकों द्वारा इस्तीफा देने के सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान कुछ विधायकों को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण नोटिस दिए गए थे। आगामी विधानसभा चुनाव में हरियाणा में भी त्रिशंकु सरकार बनने के आसार है।फिर से कार्यकर्ताओं की मेहनत और आम लोगों के प्यार और आशीर्वाद से सत्ता की चाबी जेजेपी के हाथ होगी।उन्होंने लोगों से अपील करते हुए संघर्ष के भरे शेष 42 दिनों में मेहनत कर जेजेपी को जिताने का काम करें। इससे पूर्व वह जमालगढ़ रोड पर डॉक्टर नफीसा अस्पताल का उद्घाटन भी किया।

इसके उपरांत पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला मरहूम चौधरी बदरुद्दीन के निधन पर शोक व्यक्त करने नूंह- तावडू रोड स्थित उनके निवास अडबर हाउस पर पहुंचें। उनके बडे साहबजादे जेजेपी जिलाध्यक्ष नासिर हुसैन व उनके परिवार से मुलाकात कर उनको हिम्मत दी। उन्होंने कहा कि चौधरी बदरुद्दीन का निधन अपूरणीय क्षति है। वे नेक दिल,ईमानदार ,निष्ठावान पार्टी नेता थे। उन्होंने जिलाध्यक्ष नासिर हुसैन के साथ मरहूम बदरुद्दीन के पूरे राजनीतिक जीवन व किये सामाजिक कार्यों पर भी विचार सांझा किये व उनके बताए पदचिन्हों पर चलने की सलाह दी।
इस मौके पर जिला प्रवक्ता राहुल जैन, हरियाणा हज कमेटी चैयरमैन मोहसिन चौधरी,राष्ट्रीय प्रचार सचिव दलबीर धनकड,नगर परिषद चौयरमैन संजय मनोचा सहित पार्टी वरिष्ठ नेतागण,पदाधिकारी तथा कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।