Nuh News : नूंह विधानसभा में तीसरे मोर्चा का गठन, कांग्रेस व भाजपा को हराने के लिए हुए एकजुट

0
121
Third front formed in Nuh Assembly, united to defeat Congress and BJP
तीसरे मोर्चा के नेता पत्रकारवार्ता के दौरान संबोधित करते हुए

(Nuh News) नूंह। विधानसभा चुनाव की तिथियां तय होने व चुनावी दंगल में जिला की तीनों सीटों पर किसी भी पार्टी द्वारा चुनावी रणक्षेत्र में उम्मीदवार न उतारने से पूर्व मेवात के दो मेव दिग्गजों के पुत्रों के खिलाफ नव गठित तीसरा मोर्चा का गठन किया गया है। तीसरे मोर्चा में शामिल सियासी लोगों की माने तो लम्बे समय से मेवातियों के दम पर सियासत करने वाले दोनों परिवारों ने मेवात का करने की बजाये अपने विकास में अधिक दिलचस्पी दिखाई हैं और साथ ही आरोप लगाया कि दोनों परिवारों की कथित अंदरूनी मिलीभगत से वह सत्ता में रहते हैं लेकिन अभी हाल के चुनाव में नव गठित तीसरा मोर्चा उनके मंसूबों केा कतई पूर्ण नहीं होने देगा।

उक्त कथन शनिवार दोपहर को खेडला मोड़ स्थित सदभावना भवन में आयोजित तीसरे मोर्चा के नेताओं ने पत्रकारवार्ता के दौरान कहे। इस दौरान तीसरे मोर्चा से जुड़े विभिन्न पार्टियों के नेताओं खासकर इनेलो- बसपा गठबंधन से जुड़े जिला मुख्यालय नूंह की हॉट सीट के दावेदारों ने दोनों परिवार के नेताओं पर जमकर हमला बोला और साथ ही पूर्व विधायक हबीबुर्रहमान उर्फ नायब ने दावा कर कहा कि नूंह का विकास उनके कार्यकाल में हुआ हैं और उनके विकास परियोजनाओं नल्हड मेडिकल कालेज, लघु सचिवालय, कोर्ट, आईटीआई आदि को काग्रेसी अपनी विकास योजना बता रहे हैं तथा उनके नाम के लगे पत्थरों को कथिततौर से हटाकर कांग्रेस विधायक ने अपने पत्थर लगाकर विकास का डिढोंरा पीट रहे हैं।

जबकि जब वह निर्दलीय विधायक थे उन्होंने सरकार को बाहर से समर्थन देते हुए यह विकास योजनाएं मेवात में लेकर आये थे। उन्होंने चुनौती दी कि जाकिर हुसैन भाजपा व आफताब अहमद कांग्रेस की टिकट ना लेकर उनके खिलाफ निर्दलीय चुनाव लडक़े दिखायें वह उनको बुरी तरह से पटकनी देंगे, जैसे उन्होंने निर्दलीय चुनाव लडक़र दी थी। पूर्व प्रत्याशी तैयब हुसैन घासेडिया ने कहा कि वह पिछले करीब 15-20 साल से नूंह के दो सियासी घरानों पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद मरहूम खुर्शीद अहमद व पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद मरहूम तैयब हुसैन की राजनीति को समझकर इनके खिलाफ तीसरे को खड़ा करने का आहवान कर रहे हैं और उन्होंने इनके राजनीतिक वारिस कांग्रेस विधायक आफताब अहमद व पूर्व विधायक जाकिर हुसैन के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन उनको खुशी है कि अब उनकी बात को विधानसभा के सरपंच, पूर्व सरपंच आदि समझ गये हैं और आज यह तीसरा मोर्चा का गठन किया हैं जो इनकी राजनीति के ताबूत में आखिरी कील साबित होगा।

इनेलो नेता फकरूदीन चंदेनी ने जानकारी दी कि यह तीसरा मोर्चा करीब एक महीने से करीब 3 दर्जन सरपंच, पूर्व सरपंच आदि ने बनाया है जिसका चैयरमैन शकूल खान पूर्व मार्किट कमेटी अध्यक्ष को बनाया है तथा तीसरे मोर्चा ने इनेलो पर विश्वास करते हुए उनके आगे बढया हैं। उन्होंने बताया कि इनेलो से टिकट के चार दावेदार है। टिकट किसी को भी मिले, अन्य लोगों को उनका पूरा साथ देकर तीसरा मोर्चा को नूंह में जिताना हैं। उन्होंने कहा कि मेवात क्षेत्र दिल्ली से मात्र 70 किलो मीटरा दूर होने के बावजूद यहां शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई, पेयजल, औद्योगिकरण आदि के लिए तरस रहे हैं और इनका जिम्मेवार केवल दोनों ही परिवार है। कार्यक्रम में सभी ने उनको पूरा समर्थन देने की भी घोषणा की।