Nuh News : बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेर बदल को लेकर अटकलों व अफवाहों का दौर थामें नहीं थम रहा

0
5
end-to-speculation-and-rumours-about-large-scale-administrative-reshuffle

नूंह।(Nuh News) दीपावली पर्व के पावन मौके पर नायब सरकार द्वारा किये गये प्रशासनिक फेर बदल के बाद अब सूबे में बड़े स्तर पर फेर बदल को लेकर अटकलों व अफवाहों का दौर थामें नहीं थम रहा हैं। त्योहार मनाने के बाद अब सरकार-प्रशासन में दिलचस्प रखने वाले लोग गली-मोहल्लो, पान-बीडी, सिगरेट की दुकानों, चौपालों, सार्वजनिक जगहों व हुक्कों की गुड़ गुड़ाहट पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी वाली सरकार के अगले बड़े फेर बदल को लेकर चर्चा जंग के साथ-साथ इस मुददे पर एक-दूसरे के बीच बहस भी करते दिखाई दे रहे हैं। उनके अनुसार अब कई जिलों के डीसी,एसडीएम व अन्य अधिकारी बदले जा सकते हैं।

जबकि, सरकार के पहले प्रशासनिक फेर बदल में सूबे के कई एसपी दीपावली पर्व के ऐन मौके पर बदले जा चुके हैं। वैसे तो जिला मुख्यालय नूंह, पुन्हाना, फिरोजपुर झिरका समेत तीनों सीटों पर विपक्षी दल कांग्रेस के ही विधायक हैं जबकि, जिला की आधी मानी जा रही सोहना-तावडू सीट पर लगातार तीसरी बार भाजपा ही काबिज हैं।

विधायक तेजपाल तंवर का एक मात्र लक्ष्य अपने क्षेत्र में ऐसे अधिकारियों की तैनाती को लेकर रहा हैं जो कि सरकार की नीतियों के अनुरूप व क्षेत्र की जनता की समस्याओं के समाधान में दिलचस्पी दिखायें।

विधानसभा के पहाड़ ऊपर के क्षेत्र में तैनात अधिकांश अधिकारी-कर्मचारी सरकार-विधायक के मानक के अनुरूप “फिट” बताये जा रहे हैं जबकि कई सरकार के मानकों पर खरे न उतरने वाले खासकर विधानसभा चुनाव से पूर्व ही कथित कांग्रेसीकरण का चोगा पहनने वाले अधिकारी-कर्मचारी अपनी तैनाती को लेकर सरकार की ताजपोशी के बाद से ही पार्टी व सरकार के करीबी अधिकारियों के यहां भाग दौड़ कर जुगत लगाने में लगे हैं।

यह भी पढ़ें: Nuh News : पाबंदी के बावजूद जमकर चली आतिशबाजी, जिला का वायु गुणवत्ता सूचकांक भी बढा