(Nuh News) नूंह। तावडू-सोहना रोड़ यानि राष्ट्रीय राजमार्ग 919 के लम्बा अरसा बाद दिन बहुरने की उम्मीद जगी हैं। भाजपा राज से पूर्व जर्जर हाल करीब 30 किलो मीटर लम्बे धारूहेडा-तावडू-सोहना सडक मार्ग को जल्द से फोरलेन बनाने का दावा विभाग द्वारा किया जा रहा हैं और नवंबर में काम शुरू होने की उम्मीद हैं। प्रस्तावित योजना के मूर्तरूप देने जा रहे अधिकारियों की माने तो इससे सोहना व तावडू के साथ-साथ फरीदाबाद-नारनौल व राजस्थान जाने वाले लोगों का सफर काफी आसान हो जायेगा। इस सडक मार्ग पर भिवाडी और सोहना व रोजकामेव औद्योगिक क्षेत्र और तावडू के अलावा बडी संख्या में छोटी-मोटी फैक्ट्रियों को भी लाभ पहुंचाती है।

यहां यह बताना जरूरी है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 919 यानि तावडू-सोहना सडक मार्ग की हालत बद से बदतर होने को लेकर गैर सरकारी स्वंयसेवी संस्था अखिल भारतीय जनसेवक समाज से जुड़े सदस्यों ने केन्द्रीय सडक़ परिवहन मंत्री, मुख्यमंत्री, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण व सूबे के लोक निर्माण मंत्री को बार-बार पत्र व ज्ञापन के जरिये स्थिति से अवगत कराया गया था लेकिन समस्या समाधान के लिए महज कोरे आश्वासन के सिवाये कुछ नहीं मिल सका हैं, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की दोबारा से ताजपोशी व विकास की लम्बित परियोजनाओं को मूर्तरूप देने के लिए उनकी छेड़ी गई मुहीम के साथ दक्षिणी हरियाणा के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई हैं।

फोरलेन सडक निर्माण योजना को लेकर लोक निर्माण द्वारा कंसल्टेंट नियुक्ति किया गया

मिली जानकारी के अनुसार रेवाडी के धारूहेडा से सोहना तक नये सिर से सडक का निर्माण किया जायेगा। करीब 30 किलो मीटर लम्बे इस मार्ग को फोरलेन बनाया जायेगा। फोरलेन सडक निर्माण योजना को लेकर लोक निर्माण द्वारा कंसल्टेंट नियुक्ति किया गया हैं। लोक निर्माण विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नवंबर माह में इस सडक मार्ग के फोरलेन बनाने का काम की उम्मीद हैं। इसके फोरलेन बनने से सोहना व तावडू के साथ फरीदाबाद-नारनौल व राजस्थान जाने वालों का सफर काफी आसान हो जायेगा।

इस सडक मार्ग पर भिवाडी और सोहना व रोजकामेव औद्योगिक क्षेत्र और तावडू के अलावा बडी संख्या में छोटे-मोटे कारखानों को जोडऩे का काम करेगा। इस सडक मार्ग के नए सिरे से बनने से धारूहेडा-भिवाडी सीमा पर जलभराव की जटिल समस्या से निजात मिलने की उम्मीद जताई जा रही हैं। यहां वर्षों से जलभराव की स्थिति बनी हुई है। जिसके चलते भिवाडी -धारूहेडा के कारोबारी, आवासीय कॉलोनियों में रिहाईश कर रहे लोग अच्छे खासे परेशान हैं। खासकर बारिश के मौसम में हालात बद से बदतर हो जाते हैं, लेकिन अब फोरलेन सडक निर्माण से लोगों को बहुत जल्द इन सभी समस्याओं से निजात मिलने की उम्मीद जगी हैं।

 

 

यह भी पढ़ें : Nuh News : जिला में अधिकांश दवा विक्रेता बगैर मानक के कर रहे हैं कारोबार, नकली दवाओं की बिक्री बेखौफ