(Nuh News) नूंह। जिला व आसपास क्षेत्र में नियमों को ताक में रखकर टोल प्लाजा से वसूले जा रहे टोल से जिलावासियों में रोष व्याप्त हैं। जिला के शासन-प्रशासन, लोक परिवाद की मासिक बैठक व जनता दरबार आदि में समस्या की गूंज रहने के बाद भी वाणिज्य व निजि वाहनों आदि से टोल वसूली बदस्तूर जारी हैं। खासकर सोहना स्थित घामडोज टोल प्लाजा व एनएच-8 के खेडकीदोला के साथ-साथ केएमपी रेवासन, सोहना-फरीदाबाद नुनहेरा, पाली टोल आदि से गुजर रहे वाहनों से नियमों को ताक में रखकर टोल वसूला जा रहा हैं।

कांग्रेस व सामाजिक नेता सतबीर पहलवान, युवा नेता मनदीप खटाना, पूर्व पार्षद प्रतिनिधि बलबीर सिंह गब्दा, रहमूदीन, सामाजिक नेता बृजू अधाना, मोहम्मद इलियास, पाली गाबा,मदनलाल मैहन्दीरत्ता, पूर्व उप चैयरमैन जगदीश उर्फ जग्गी प्रधान, निवर्तमान उप चैयरमैन कर्मसिंह उर्फ कल्लू, सुन्दरवती, प्रकाश देवी, मायादेवी, ज्ञानीराम वर्मा, मनीष सोनी, सुरेन्द्र गर्ग,राजेन्द्र, सुरेश, पोहप सिंह, सुरेन्द्र प्रजापति, पार्षद प्रतिनिति जोगिन्दर सिंह, विजयपाल, देवेन्द्र सिंह, रामफल व आसीन आदि ने बताया कि जिला व आसपास क्षेत्र में नियमों को ताक में रखकर टोल प्लाजा से वसूले जा रहे टोल से जिलावासियों में रोष व्याप्त हैं।

जिला के शासन-प्रशासन, लोक परिवाद की मासिक बैठक व जनता दरबार आदि में समस्या की गूंज रहने के बाद भी वाणिज्य व निजि वाहनों आदि से टोल वसूली बदस्तूर जारी हैं। उन्होंने बताया कि मनोहरलाल सरकार ने अपने एक निर्णय के तहत सरकार ने सूबे से कई टोल प्लाजा हटाने का निर्णय लिया था लेकिन उनके आदेश आज तक भी पूरे नहीं कराये गये है।इस बारे में जिला उपायुक्त धीरेन्द्र खडगटा ने माना कि सरकार ने सूबे से कई टोल प्लाजा हटाने का निर्णय लिया था। उन्होंने बताया कि अभी तक सरकार से ऐसे आदेश नहीं पहुंचे है और साथ ही दावा कर कहा कि आने पर ही उन पर अमलीजामा पहनाया जायेगा।