Nuh News : खिलाड़ी के 2 गोल्ड व 1 सिल्वर मेडल लाने पर खुशी का माहौल

0
86
There is an atmosphere of happiness when the player brings 2 gold and 1 silver medal.
इकलास खान अपने साथी खिलाडियों के साथ

(Nuh News) नूंह। जिला नूंह(मेवात) के खिलाड़ी हवलदार इकलास खान ने ऑल हरियाणा पुलिस गेम्स में 10 किलो मीटर ,5 किलो मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल व 3 किलो मीटर में सिल्वर मेडल जीतने पर जिला उपायुक्त, जिला पुलिस कप्तान आदि ने उनको बधाई दी है। समाजसेवी भारत टैगोर अब उनको मेडल जीतने पर 15 अगस्त को सम्मानित भी करेंगे। उनकी इस कामयाबी पर क्षेत्र के लोगों ने खुशी व्यक्त की है। बता दें कि, हरियाणा पुलिस में हवलदार इकलास खान जिला नूंह के गांव ग्वारका(तावडू) के मूल निवासी हैं और खेलों में उनका कोई सानी नही हैं तथा हर प्रतियोगिता में वह मेडल लाते हैं।