(Nuh News) नूंह। श्रावणी पूर्णिमा पर्व (रक्षा बंधन)को लेकर जिला में इन दिनों उत्सव का माहौल बना हुआ है। श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाये जाने वाला रक्षा बंधन पर्व भी है। सूबे के सर्वाधिक पिछड़े जिला नूंह(मेवात)में रक्षाबंधन पर्व को लेकर कार्यक्रम शुरू हो गए हैं। दूर-दराज की बहने अपने भाईयों को रक्षा सूत्र बांधने के लिए कूच कर चुकी है। इसके अलावा स्कूलों में भी राखी बनाओं कार्यक्रम शुरू हैं।

इसी तरह, शुक्रवार सांय को नूंह के ब्रहमा कुमारी ओम शांति विश्वविद्यालय में भी रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्यातिथि वरिष्ठ समाजसेवी सरदार जीएस मलिक के अलावा अन्य वरिष्ठ लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत कर पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला। बीके संजीवनी ने सभी का अभिनंदन कर रक्षा सूत्र बांधे। इस मौके पर छोटे-छोटे बच्चों ने धार्मिंक, सांस्कृतिक कार्यक्रम, ध्यान, खेल, प्रसाद आदि का आयोजन किया।इस अवसर पर बीके संजय, बीके पूजा, समाजसेवी हरीश उर्फ बॉबी, प्रेमनाथ नागपाल, मदनलाल, बलराज, सुनील गुप्ता आदि भी मौजूद रहे।