(Nuh News) नूंह। हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा, कांग्रेस व अन्य दलों में टिकट को लेकर माथापच्ची हो रही हैं। खासकर सत्तारूढ दल भाजपा व विपक्षी पार्टी कांग्रेस में दावेदारों में लम्बी सूची हैं। दोनों दलों में प्रत्याशियों की सूची जारी होने से पहले आपसी खींचातार चरम पर हैं। दावेदार खुलकर तो अपनी पार्टी के दावेदारों के विरोध में तो नहीं आ रहे हैं, लेकिन अन्दर खाने आपस में खींचतान की जंग के अलावा विरोध की भाषा से स्पष्ट हो रहा है कि राष्ट्रीय पार्टियों के अलावा क्षेत्रीय पार्टियों में भी ठीक ठाक नहीं चल रहा है। टिकट ऐलान से पूर्व दावेदारों का एक-दूसरे के प्रति विरोधाभाष की बात पार्टी प्रत्याशी के चुनाव व जीत को लेकर बड़ा रोड़ा बनने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता है।

विधायक मोहम्मद इलियास व कांग्रेस नेता व पुन्हाना से पार्टी टिकट के दावेदार इब्राहिम इंजिनियर के समर्थक एक-दूसरे से भिड़ पड़े

उधर,दूसरी तरफ गुरूवार को जिला की पुन्हाना विधानसभा में हरियाणा कांग्रेस के हरियाणा मांगे हिसाब प्रदेशव्यापी अभियान के दौरान पुन्हाना की नई अनाज मंडी में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुडडा की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम के दौरान किसी बात को लेकर विधायक मोहम्मद इलियास व कांग्रेस नेता व पुन्हाना से पार्टी टिकट के दावेदार इब्राहिम इंजिनियर के समर्थक एक-दूसरे से भिड़ पड़े। टिकट ऐलान व चुनाव से पूर्व कांग्रेसियों की लड़ाई सार्वजनिक होने से जिला के सियासी गलियारों में चर्चा जंग शुरू हो गई हैं।

हांलाकि, सियासी मंच पर पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं के बीच बहस की बात कोई नई नहीं हैं। सियासी नेता,वर्कर अपने कथित वजूद के खातिर पार्टी की रैलियों, बैठकों व अन्य कार्यक्रमों आदि में अपना वर्चस्व दिखाने के मकसद से ऐसे करतब दिखाने की बात किसी से भी छिपी हुई नही हैं। खासकर करीब एक दशक के लम्बा समय से सत्ता से बाहर चले आ रहे कांग्रेसी लोकसभा चुनाव में पार्टी की बनी हवा के चलते जिला के कांग्रेसी टिकट को लेकर हवा बनाने के लिए पार्टी के बने नियमों को ताक में रखकर ऐसी बात कर रहे हैं। इस बारे में सांसद दीपेन्द्र हुडडा से बात करने पर वह इस मुददे पर कन्नी सी काट गए।