Nuh News : फिर मेवातियों को रास नहीं आया कमल का फूल

0
129
Then the Mewati people did not like the lotus flower

(Nuh News) नूंह। हरियाणा की 15वीं विधानसभा के आम चुनाव के आज (मंगलवार) सामने आये नतीजों में सत्तारूढ भाजपा विजयी रही है। प्रदेशवासियों ने सत्तारूढ दल भाजपा पर भरोसा जताया हैं। वहीं, सूबे के इतिहास में लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए सत्तारूढ बरकरार रखने के लिए भाजपा कामयाब रही हैं।

हांलाकि, इस बार के चुनाव नतीजों में नायब सिंह व पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल के मंत्री मण्डल में शामिल कई मंत्रियों को भी हार का मूंह देखना पड़ा है। मुस्लिम बाहुल्य जिला नूंह(मेवात) की हॉट सीट से राज्यमंत्री कुंवर संजय सिंह की स्थिति सबके सामने हैं। सोहना से बेटिकट होने पर पार्टी ने उनके पैतृक गांव उजीना की सीट नूंह से उतारा था लेकिन उनके टिकट मिलते ही उनके अपने ही इस चुनाव में बागी हो गए उनमें उनके चचेरे भाई का नाम शामिल है।

इसके अलावा भाजपा की टीम का भी सहयोग ना मिलने के बावजूद वह अपने बूते पर ही अपने वैतरणी पार करने की जुगत में लगे रहे। लेकिन मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र होने का उनके साथ हमेंशा से ही मतदान के दौरान भेदभाव होने की बात भी जग जाहिर हैं।

इसी तरह, 2014 से केन्द्र व हरियाणा में सत्तासीन होने के बाद भाजपा के करीब साढे नौ साल लगातार दो बार मुख्यमंत्री रहे मनोहरलाल ने जिला में दर्जनभर दौरे, रात्रि विश्राम, बगैर पर्ची खर्ची के मेवातियों केा दी गई पक्की सरकारी नौकरियां व करोड़ों रूपयों की विकास परियोजनाओं के साथ-साथ पार्टी से जुड़े नेताओं व वर्करों को लाभ पद से नवाजने के बाद भी मेवातियों ने 2019 व 2024 के लोकसभा-विधानसभा चुनाव में भाजपा को करारी शिकस्त देने का काम किया हैं। भाजपा ने जिला नूंह(मेवात) में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास नीति के तहत अन्य योजनाओं का लाभ देने से भी गुरैज नहीं किया है।

सरकार के एक दशक के लम्बे कार्यकाल के दौरान अभी हाल 18वीं लोकसभा के हुए चुनाव के दौरान भी भाजपा प्रत्याशी व केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह ने भी भयंकर गर्मी में चुनावी जन सम्पर्क के बाद भी मेवातियों के वोट ना देने के मामलें में दर्द छलका था और 2024 में उन्हें 2019 से भी कम मत प्राप्त हुए थे। इसी तरह, 2024 के विधानसभा आम चुनाव में भी जिला की तीनों व साथ लगती हथीन व सोहना तावडू सीट पर भी मुस्लिम मतदाताओं के कथित कांग्रेस प्रेम भी इन आये चुनाव नतीजों को स्पष्ट बयां कर रही है।

 

फोटो केपसन जेपीजी 8 नूंह 4 में मेवात का नक्शा का फोटो