(Nuh News) नूंह। जिला में शुक्रवार को कई जगह बारिश से मौसम खुश्गवार बन गया है। गर्मी से जुड़े लोगों को भी बड़ी राहत मिली हैं जिससे जिला के तापमान में भी गिरावट दर्ज हुई हैं लेकिन बारिश के दौरान बिजली गुल रहने की बात जग जाहिर हैं। उधर दूसरी तरफ बारिश से अरावली, खेत-खलिहान व बाहरी चारागाहों की आवाजाही भी जहां शुरू हो गइ हैं। वहीं दूसरी तरफ खाद बीज का कारोबार भी चल निकला हैं। किसान वर्ग जिला के तावडू, पुन्हाना,नूंह,नगीना, पिनगवा, फिरोजपुर झिरका व इंडरी खण्ड व शहरी क्षेत्र स्थित बीज की दुकानों पर टूट रहा हैं और खरीफ के अलावा सब्जियों की फसलों के बीज खरीद रहा है।

अशोक कुमार, राजू, राजसिंह, अली मोहम्मद, मोहम्मद इलियास, रजाक, असलम, जयपाल, सकावत आदि ने बताया कि जिला में शुक्रवार को कई जगह बारिश से मौसम खुश्गवार बन गया है। गर्मी से जुड़े लोगों को भी बड़ी राहत मिली हैं जिससे जिला के तापमान में भी गिरावट दर्ज हुई हैं लेकिन बारिश के दौरान बिजली गुल रहने की बात जग जाहिर हैं। उधर दूसरी तरफ बारिश से अरावली, खेत-खलिहान व बाहरी चारागाहों की आवाजाही भी जहां शुरू हो गइ हैं। वहीं दूसरी तरफ खाद बीज का कारोबार भी चल निकला हैं।