(Nuh News) नूंह। माता के चल रहे शारदीय नवरात्रों में शनिवार को माता के तीसरे स्वरूप मॉ चन्द्र घण्टा की पूजा अर्चना की गई। जिला के मंदिरों खासकर प्राचीन माता मनसा देवी मंदिर गहबर, गडजीत माता मंदिर नूंह, सनातन धर्म मंदिर तावडू, माता काली मंदिर, प्राचीन देवी भवन तावडू, देवी भवन मंदिर मैन बाजार, माता वैष्णों देवी मंदिर तावडू व शिव-शनि मंदिर डिढारा आदि के अलावा नगीना, पुन्हाना, फिरोजपुर झिरका, पिनगवा, इंडरी, उजीना ,जौरासी, डिढारा, भोगीपुर, अकबर बिस्सर व मोहम्मदपुर अहीर आदि बड़े गांवों के मंदिरों में नियमों के तहत पूजा अर्चना की जा रही है। तावडू के प्राचीन देवी भवन मंदिर के पुजारी पंडित विनोद शर्मा के मुताबिक मंदिर में सुबह से ही भक्ति की भीड जुट रही है तथा नियमों के तहत पूजा अर्चना की जा रही हैं।

उन्होंने बताया कि माता का यह स्वरूप फलदायनी हैं और माता जगदम्बा सभी पर मेहर बरसाने वाली है। उन्होंने बताया कि भक्तजन नंगे पैर घण्टों लाईन में लगकर जल्छ सुबह आकर माता की पूजा कर रहे हैं तथा माता से अपनी मनोकामना पूरी करने की प्रार्थना कर रहे हैं। वहीं,नवरात्र में जिला मुख्यालय नूंह शहर में महिलाएं सुबह जल्द उठ कर अंधेरे में ही पूजा करने पहुंच रही है लेकिन टूटे रास्ते, रास्तों पर गंदे पानी का भरा होना व अंधेरे के चलते भक्तों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन इसके बावजूद भी उनकी भक्ति में कमी नहीं आ रही है।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से यही अपील है देशहित की बात सर्वोपरि मानते हुए राष्ट्रहित में अपने वोट का अवश्य प्रयोग करें : कंवरपाल गुर्जर