(Nuh News) नूंह। जिला के उप मण्डल स्तर के छोटे शहर तावडू की मुख्य सडक गागनशाह की मजार, वार्ड नं0 7 में गंदे पानी की निकासी के लिए बनी नाली की जगह चौड़ा नाला बनाने का मामला एक बार फिर मुखर हो गया हैं। जिला की अग्रणी गैर सरकारी स्वंयसेवी संस्था अखिल भारतीय जनसेवक समाज पंजीकृत के जिला अध्यक्ष व सामाजिक नेता कामरेड काले खान के नेतृत्व में आज तावडू नपा में लगे समाधान शिविर में मामलें को रखा गया।

संस्था ने प्रशासक सचिव के नाम एक चार सूत्रिय समस्याओं का एक ज्ञापन समाधान शिविर में सौंपकर उम्मीद जताई की जल्द ही प्रशासन इन पर संज्ञान लेगा। जिला अध्यक्ष ने ज्ञापन की छायाप्रति पत्रकारों को सौंपते हुए कहा कि उनका संगठन जनहित में शासन-प्रशासन के बीच गांव -शहर की समस्याओं के निपटान के लिए अपना अविस्मरणीय योगदान दे रहा हैं।

उन्होंने बताया कि तावडू थाना सडक सरकारी स्कूल के सामने बनी दुकाने व इसके पीछे रिहायशी मोहल्लावासियों के गंद पानी की निकासी के लिए बनी तंग नाली व खडंजे से पटी होने से उसकी साफ-सफाई पूरी तरह से नही हो पा रही हैं। इससे मुख्य सडक व मोहल्ला में जलभराव की समस्या बनी रहती हैं। इसी तरह, शहर में जन सुविधाएं न होने व गली-मोहल्लों, सडकों पर लगी स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था ठप रहने से तमाम कस्बावासी अंधेरे के साये में रहते हैं। इसी तरह, अतिक्रमण, ठप वाटर कूलर चालू कराने व जगह-जगह भवन निर्माण सामग्री, मलबा व कूढ़ा घर आदि से भी एनजीटी के नियमों की सरेआम अवेहलना हो रही हैं। समाधान शिविर में बैठे कर्मचारियों ने संस्था के लोगों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्या का जल्द समाधान कराने के लिए उच्चाधिकारियों के संज्ञान में पत्र को लाया जायेगा।

यह भी पढ़ें : Nuh News : सूबे में विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की ताजपोशी को लेकर सियासी सरगर्मियां शुरू